WWE रॉयल रम्बल से पहले स्मैकडाउन का लाइव इवेंट रिचमंड से हुआ। स्मैकडाउन के इस लाइव इवेंट में रोस्टर के ज्यादातर सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। शो के मेन इवेंट में जबरदस्त मैच देखने को मिला और वहीं ब्रॉ ल ये लाइव इवेंट के सबसे अच्छे मैचों में से एक था।
रिचमंड में हुए लाइव इवेंट के मैचों के नतीजे:
-WWE टैग टीम चैंपियन द उसोज़ ने द न्यू डे को मात दी और अपने टाइटल का बचाव किया। -सैमी जेन ने सिंगल्स मैच में सिन कारा को हराया। -टायलर ब्रीज़ और फांडैंगो ने रूसेव और एडन इंग्लिश को टैग टीम मैच में हराया। -WWE यूएस चैंपियन बॉबी रूड ने जिंदर महल के खिलाफ मैच जीता। -जैक रायडर ने मोजो राउली को हराया। -रॉयल रम्बल मैच को जीतने के दावेदार माने जा रहे शिंस्के नाकामुरा ने बैरन कॉर्बिन पर जीत दर्ज की। -WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स ने स्टील केज मैच में केविन ओवंस को मात दी और ये शो का सबसे अच्छा मैच था।s.