WWE अपने स्टार्स के साथ विदेशी दौरों पर हैं। इसी कड़ी में WWE की टीम सऊदी अरब की राजधानी रियाद पहुंची। जहां स्मैकडाउन की टीम का लाइव इवेंट हुआ। आपको बता दें कि रियाद में 2 लाइव इवेंट होने हैं। ये यहां हुआ पहला इवेंट हैं। लाइव इवेंट के दौरान स्मैकडाउन के ज्यादातर स्टार्स शो में नजर आए। डॉल्फ जिगलर ने द मिज़ के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपिय़नशिप डिफेंड किया। रैंडी ऑर्टन और केन के बीच भी लड़ाई नजर आई। नजर डालते हैं कि रियाद में हुए लाइव इवेंट के सभी मैचों के नतीजों पर। रियाद में हुइ लाइव इवेंट के मैचों के रिजल्ट्स: -इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन द डॉल्फ जिगल का सामना द मिज़ के साथ हुआ और इस मैच में जीत डॉल्फ के हाथ लगी। -स्मैकडाउन की टैग टीम चैंपियनशिप के लिए टैग टीमों के बीच फैटल 4 वे मैच हुआ। जिसमें हीथ स्लेटर-रायनो, अमेरिकन एल्फा, द उसोज़ और ब्रीजैंगो थे। हीथ स्लेटर और रायनो ने जीत दर्ज कर खिताब बरकरार रखा। -स्ट्रीट फाइट मैच में रैंडी ऑर्टन का सामना केन के साथ हुआ। ल्यूक हार्पर और ब्रे वायट की मदद से रैंडी ऑर्टन को जीत मिली। -जैक स्वैगर ने बैरन कॉर्बिन को मात दी। -कलिस्टो का सामना कर्ट हॉकिंस के साथ हुआ और जीत कलिस्टो को मिली। -हाइप ब्रोस औऱ द एस्सेंशन के साथ हुआ। हाइप ब्रोस ने मैच में एस्सेंशन को पठखनी दी। -WWE वर्ल्ड टाइटल के लिए एजे स्टाइल्स और डीन एम्ब्रोज़ के बीच मैच हुआ। इसमें जीत एजे स्टाइल्स को मिली। लाइव इवेंट की फोटो और वीडियो