WWE अपने स्टार्स के साथ विदेशी दौरों पर हैं। इसी कड़ी में WWE की टीम सऊदी अरब की राजधानी रियाद पहुंची। जहां स्मैकडाउन की टीम का लाइव इवेंट हुआ। आपको बता दें कि रियाद में 2 लाइव इवेंट होने थे। ये यहां हुआ दूसरा इवेंट था। रियाद में हुए इवेंट में डॉल्फ जिगलर ने अपनी इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप को द मिज के खिलाफ डिफ़ेंड किया। हीथ स्लेटर-राइनो की जोड़ी ने स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप को ट्रिपल थ्रेट मैच में डिफ़ेंड किया। इसके साथ ही केन और अमेरिकन एल्फा ने टीम बनाकर वायट फैमिली का सामना किया, जिसमें ब्रे वायट, ल्यूक हार्पर और रैंडी ऑर्टन शामिल थे। आज का मेन इवेंट डीन एम्ब्रोज़ और एजे स्टाइल्स के बीच WWE वर्ल्ड टाइटल के लिए हुआ, यह बेस्ट ऑफ 3 मैच था। रियाद में हुइ लाइव इवेंट के मैचों के रिजल्ट्स: -केन और अमेरिकन एल्फा ने रैंडी ऑर्टन, ब्रे वायट और ल्यूक हार्पर को स्ट्रीट फाइट में हराया। -जैक स्वैगर ने कर्ट होकिंस को हराया। -हीथ स्लेटर- राइनो ने द उसोस और द असेंशन को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराकर अपने टाइटल को डिफ़ेंड किया। -डॉल्फ जिगलर ने द मिज़ को हराकर इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप को डिफ़ेंड किया। -द हाइप ब्रदर्स ने ब्रीजैंगो को हराया। -बैरन कॉर्बिन ने कलिस्टो को हराया -एजे स्टाइल्स ने डीन एम्ब्रोज़ को मेन इवेंट में हराकर WWE वर्ल्ड टाइटल को डिफ़ेंड किया। एजे ने पहला राउंड जीता, एम्ब्रोज़ ने दूसरा, तो स्टाइल्स ने तीसरा राउंड जीत कर मैच अपने नाम किया इवेंट के फोटो और विडियो पर नज़र डाले