WWE रॉ का लाइव इवेंट हाल ही में न्यूयॉर्क के रोचैस्टर के ब्लू क्रॉस एरिना में हुआ। इस लाइव इवेंट में रॉ के ज्यादातर बड़े सुपरस्टार्स जैसे रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, केविन ओवंस, बिग शो ने हिस्सा लिया। रोचैस्टर लाइव इवेंट की शुरुआत रॉ की टैग टीमों के बीच फैटल 4 वे मैच के साथ हुई। इसके अलावा विमेंस मैच, मैन्स सिंगल्स मैच और मेन इवेंट मैच रोमन रेंस और केविन ओवंस के बीच देखने को मिला। रोचैस्टर में हुए लाइव इवेंट के मैचों के नतीजे: -WWE रॉ टैग टीमों के बीच फैटल 4 वे मैच में न्यू डे, बिग कैस-एंजो, सिजेरो-शेमस, द क्लब की टीम ने हिस्सा लिया। इस मैच में चैंपियन न्यू डे की टीम ने जीत दर्ज की। -वहीं सिंगल्स मैचों की बात करें तो भारतीय मूल के रैसलर जिंदर महल का सामना नेविल के साथ हुआ, नेविल ने मैच को जीता। -नेविल के खिलाफ मिली हार के बाद जिंदर महल का सामना एक और मैच में बिग शो के साथ हुआ। लगातार दूसरे मैच में उन्हें हार नसीब हुई। -डैरेन यंग, सिनकारा, गोल्डन ट्रुथ का सामना 8 मैन टैग टीम मैच में कर्टिस एक्सल, द शाइनिंग स्टार्स और टाइटस ओ नील से हुआ। मैच में जीत टीम सिनकारा की हुई। -द आर्किटेक्ट सैथ रॉलिंस का मुकाबला रूसेव के साथ था, इस मैच में लाना भी रूसेव के साथ रिंग के बाहर मौजूद थी। मैच को रूसेव ने जीता। -विमेंस डीविजऩ में एलिसा फॉक्स औऱ बेली ने टीम बनाकर शार्लेट और नाया जैक्स को हराया। मैच की खास बात ये रही कि इसमें एमा गेस्ट रैफरी थी। -ब्रॉन स्ट्रोमैन और सैमी जेन के बीच हुए मैच को ब्रॉन ने जीता। -शो का मेन इवेंट मैच रोमन रेंस और केविन ओवंस के बीच हुआ। ये मैच यूएस टाइटल के लिए था और जीत चैंपियन रोमन रेंस को नसीब हुई। लाइव इवेंट की फोटो और वीडियो: