WWE स्मैकडाउन का लाइव इवेंट अमेरिका के रोचैस्टर में हुआ। इसमें स्मैकडाउन के ज्यादातर सभी बड़े स्टार्स ने हिस्सा लिया और मैच लड़कर फैंस को एंटरटेन किया। अमेरिका के समय और दिन के हिसाब से लाइव इवेंट्स का आयोजन शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को किया जाता है। शुक्रवार को रॉ, शनिवार को रॉ और स्मैकडाउन, रविवार को भी रॉ, स्मैकडाउन और सोमवार को सिर्फ स्मैकडाउन का लाइव इवेंट होता है। लाइव इवेंट्स का मेन स्टोरी से कोई लेना-देना नहीं होता और इसे टीवी पर भी प्रसारित नहीं किया जाता। रोचैस्टर में हुए लाइव इवेंट के मैचों के परिणाम: स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन द उसोज़ ने ब्रीजांगो और न्यू डे को ट्रिपल थ्रैट मैच में हराया। एडन इंग्लिश ने सिंगल्स मैच में टाय डिलिंजर को शिकस्त दी। जैक रायडर, मोजो राउली और सैमी जेन ने टीम बनाकर एरिक रोवन और द एस्सेंशन को पराजित किया। यूएस चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स, बैरन कॉर्बिन और नाकामुरा के बीच ट्रिपल थ्रैट मैच देखने को मिला, इस मैच में एजे स्टाइल्स अपना खिताब बचाने में कामयाब हुए। नेओमी और शार्लेट ने टैमिना स्नूका और स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन नटालिया को 4 विमेंस टैग टीम मैच में हराया। हाल ही में मेन रोस्टर में डैब्यू करने वाले बॉबी रूड ने डॉल्फ जिगलर को हराया। शुरुआत से लेकर अंत तक बॉबी रूड को जबरदस्त समर्थन मिला। मेन इवेंट मैच में जिंदर महल और रैंडी ऑर्टन एक लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में लड़े। मैच में जीत तो जिंदर महल की हुई, लेकिन रैंडी ऑर्टन ने हार के बाद जिंदर को RKO दिया और इस तरह लाइव इवेंट का अंत हुआ। @RandyOrton at #WWERochester 9-4-17 ??❤ pic.twitter.com/yZFaImYN4f — ?OrtonGirl4Life? (@carrieorton38) September 5, 2017 Sign of the night at #WWERochester live event tonight ? @TheFansPodcast #wwe #jindersasweetie pic.twitter.com/abOa2aUPb5 — Cor Cor (@Thekindvillain) September 5, 2017 WWE Instagram! #WWERochester #AJStyles #PhenomenalOne pic.twitter.com/qfXAo3Gpk3 — AJStyles-Source.Com (@AJStylesSource) September 5, 2017 .@MojoRawleyWWE gets chicks. @ZackRyder and @SamiZayn too, probably. #WWERochester pic.twitter.com/VIPBPTGrOg — Isaac Wenzel (@OnAirIsaac) September 5, 2017 It was so cool meeting @WWEBigE @TrueKofi @ #WWERochester tonight It's always great meeting your favorites Thanks for taking a pic. On Iowa! pic.twitter.com/q8t8DwD8b7 — Tyler Hunt (@thunt41) September 5, 2017