WWE रॉ का लाइव इवेंट इलिनोई के रॉकफोर्ड शहर में हुआ। शिकागो के बाद रॉकफोर्ड में हुए लाइव इवेंट के दौरान जॉन सीना मेन इवेंट मैच में दिखे, जहां उनका सामना रोमन रेंस के साथ हुआ। इसके अलावा केन ने भी शो में शिरकत की और अपने पुराने दुश्मन ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ मैच लड़ा।
रॉकफोर्ड में हुए मैचों के नतीजे:
-वोकन मैट हार्डी ने ब्रे वायट के खिलाफ दुश्मनी जारी रखते हुए उन्हें मात दी। -क्रूजरवेट डिवीजन के 4 सुपरस्टार्स के बीच फैटल 4 वे मैच देखने को मिला। मुस्तफा अली ने जैक गैलेहर, आरिया डेवारी और लिंस डोराडो को शिकस्त दी। -द क्लब के कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज़ ने कर्टिस एक्सल और बो डैलस को मात दी। -ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इलायस को रनिंग पावरस्लैम का शिकार बनाया। उसके बाद हुए मैच में स्ट्रोमैन ने केन को हराया। -रॉ टैग टीम चैंपियंस शेमस और सिजेरो ने सैथ रॉलिंस और फिन बैलर को टैग टीम मैच में डिसक्वालीफिकेशन के जरिए हराया। -द रिवाइवल के स्कॉट डॉसन और डैश विल्ड ने हीथ स्लेटर और रायनो को पराजित किया। -असुका, साशा बैंक्स, बेली और मिकी जेम्स ने रॉ टैग टीम चैंपियंस एलैक्सा ब्लिस, नाया जैक्स, मैंडी रोज़ और सोन्या डेविल को 8 विमेंस टैग टीम मैच में हराया। -मेन इवेंट मैच में WWE के 2 पुराने दुश्मन रोमन रेंस और जॉन सीना की टक्कर हुई। इस मैच में रोमन ने सीना को मात दी।