WWE रॉ रोस्टर का लाइव इवेंट 26 तारीख (भारत में 27) को न्यू यॉर्क के रोचैस्टर में हुआ। इस लाइव इवेंट की खास बात रही कि यहां बैला ट्विंस ने रिंग में आकर एक साथ मैच लड़ा। इसके अलावा मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। पंजाबी मूल के सुपरस्टार अकम ने सिंगल्स मैच लड़ा और जीत हासिल की।
रोचैस्टर में हुए लाइव इवेंट के मैचों के नतीजे:
साशा बैंक्स, बेली ने मिलकर एलेक्सा ब्लिस और एलिसा फॉक्स को शिकस्त दी। ऑथर्स ऑफ पेन टीम के पंजाबी रैसलर अकम ने टायलर ब्रीज़ के खिलाफ जीत हासिल की। फिन बैलर ने बैरन कॉर्बिन के खिलाफ मैच जीता। मैच के बाद बैरन कॉर्बिन ने फिन पर अटैक किया। रॉ टैग टीम चैंपियंस द बी-टीम ने द रिवाइवल और द डिलीटर्स ऑफ द वर्ल्ड को पराजित किया। WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैथ रॉलिंस ने डीन एम्ब्रोज़ के साथ मिलकर डॉल्फ जिगलर और ड्रू मैकइंटायर को शिकस्त दी। जैक रायडर, हीथ स्लेटर, रायनो, नो वे होज़े ने 8 मैन टैग टीम मैच में माइक कनेलिस, कर्ट हॉकिंस, विक्टर और कॉनर को हराया। बॉबी रूड ने सिंगल्स मैच में भारतीय मूल के सुपरस्टार जिंदर महल को धूल चटाई। द बैला ट्विंस (निकी बैला, ब्री बैला) और एंबर मून की तिकड़ी ने रायट स्क्वॉड को हराया। WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का सामना ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ हुआ। इस मैच में कोई भी विजेता नहीं बन पाया क्योंकि मैच डबल काउंट आउट के जरिए खत्म हुआ।