WWE रॉ रोस्टर का लाइव इवेंट 29 तारीख लंदन में हुआ। इस लाइव इवेंट में कई बड़े मैच हुए और कई नए दिग्गज यहां देखने को यहां मिले। की खास बात रही कि यहां बैला ट्विंस ने रिंग में आकर एक साथ मैच लड़ा। इसके अलावा मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। डिस्क्वालिफिकेशन के जरिए रोमन रेंस ने मैच जीत लिया। मैच के बीच में जिगलर और मैकइंटायर आ गए। लेकिन सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज ने भी एंट्री कर सभी को धो दिया।
लंदन में हुए लाइव इवेंट के मैचों के नतीजे:
बॉबी रूड ने जिंदर महल को हराया। जिंदर ने इसके बाद एक और प्रतिद्वंदी की मांग की। ब्रे वायट ने आकर जिंदर महल को फिर हराया। आसानी से ब्रे वायट जीत गए। सैंड्रिक एलेक्जेंडर ने गुलक को क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच में हराया। नटालिया, बेली और साशा बैंक्स ने रॉयट स्क्वायड को दी मात। रॉ टैग टीम चैंपियन द बी टीम ने द रिवाइवल और टाइटल वर्ल्डवाइड को हराकर अपना टाइटल डिफेंड किया। बॉबी लैश्ले ने इलायस को दी मात। सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज ने जिगलर और मैकइंटायर को हराया। बैरन कॉर्बिन ने फिन बैलर को हराया। रोंडा राउजी ने एलेक्सा ब्लिस को हराकर अपना टाइटल डिफेंड किया। रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को डिस्क्वालिफिकेशन के जरिए हराया। मैच के बीच में जिगलर और मैकइंटायर आ गए। शील्ड ने इसके बाद टीम बनाकर तीनों को पीटा।