WWE Live Event रिजल्ट्स वर्जीनिया, 11 अगस्त 2018: रोमन रेंस vs ड्रू मैकइंटायर

WWE रॉ का लाइव इवेंट वर्जीनिया के नोरफॉक में 11 अगस्त (भारत में आज यानी 12 अगस्त) को हुआ। इस लाइव इवेंट में सैथ रॉलिंस हिस्सा नहीं ले पाए क्योंकि वो चीन के दौरे हैं, जहां वो WWE के प्रमोशनल कामों में हिस्सा ले रहे हैं।

Ad

वर्जीनिया में हुए WWE रॉ के लाइव इवेंट के मैचों के परिणाम:

साशा बैंक्स, बेली, एंबर मून और नटालिया की टीम बनाकर 8 विमेंस टैग टीम मैच में रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस, साराह लोगन, लिव मॉर्गन, एलिसा फॉक्स को शिकस्त दी। ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना स्ट्रीट फाइट मैच में केविन ओवंस के साथ हुआ। इस मैच को ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपने नाम किया। द डिलीटर्स ऑफ द वर्ल्ड्स ने द रिवाइवल को शिकस्त दी। फिन बैलर का सामना कॉन्स्टेबल बैरन कॉर्बिन के साथ हुआ, यहां जीत बैलर की हुई। जैक रायडर, टाइटस ओ'नील, अपोलो क्रूज़ और बॉबी रूड ने मिलकर मोजो राउली, ऑथर्स ऑफ फेन और जिंदर महल को पराजित किया। इलायस ने फैंस के लिए रिंग में बैठकर गाना गाया। वहां बॉबी लैश्ले आ गए और इलायस के साथ ही गाना गाने लगे। तभी बॉबी लैश्ले ने इलायस पर अटैक कर दिया। मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस की टक्कर ड्रू मैकइंटायर के साथ हुई। डिसक्वालीफिकेशन के जरिए रोमन रेंस ने मैच में जीत दर्ज की क्योंकि वहां इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन डॉल्फ जिगलर ने दखल दे दी थी।

Taking center stage at #WWENorfolk, @iameliaswwe! ??

A post shared by WWE (@wwe) on

?You know it, bro! ? @zryder85 is here at #WWENorfolk!

A post shared by WWE (@wwe) on

Ad
Ad
Ad
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications