WWE रॉ की टीम इन दिनों यूरोप के दौरे पर हैं, जहां वो यूरोप के कई शहरों में लाइव इवेंट्स में शिरकत करते हुए नजर आएंगे। 3 मई को WWE रॉ का लाइव इवेंट रोम में हुआ। शो की शुरुआत फैटल 4 वे टैग टीम मैच के साथ हुई। मैच में हार्डी बॉयज़, शेमस-सिजेरो, एंजो- बिग कैस, कार्ल एंडरसन औऱ ल्यूक गैलोज़ ने हिस्सा लिया। रोम में दर्शकों की काफी अच्छी संख्या थी और फैंस को शो को खूब इंजॉय किया और अपने फेवरेट स्टार्स को फाइट करते हुए देखने का लुत्फ उठाया। रोम में हुए लाइव इवेंट के सभी मैचों के नतीजे: -हार्डी बॉयज़ ने फैटल 4 वे टैग टीम मैच में शेमस-सिजेरो, एंजो- बिग कैस, कार्ल एंडरसन औऱ ल्यूक गैलोज़ को शिकस्त दी। -क्रूजरवेट डिवीजन के 2 बड़े स्टार्स नेविल और ऑस्टिन एरीज़ के बीच मैच देखने को मिला, इस मैच किंग ऑफ क्रूज़रवेट नेविल की जीत हुई। -हीथ स्लेटर, रायनो और गोल्डन ट्रुथ ने मिलकर टाइटस ओ नील, बो डैलस, कर्ट हॉकिंस और कर्टिस एक्सल को मात दी। -रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन की दुश्मनी रोम में भी जारी रही, दोनों स्टार्स के बीच स्ट्रीट फाइट मैच देखने को मिला। रोमन रेंस को मैच के दौरान कंधे पर पट्टी बंधी हुई थी। इस मैच में जीत रोमन रेंस को हासिल हुई। -मिकी जेम्स, साशा बैंक्स, बेली ने मिलकर एलैक्सा ब्लिस, एमा और नाया जैक्स को मात दी। -इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन डीन एम्ब्रोज़ ने द मिज़ को शिकस्त दी। -सैथ रॉलिंस, फिन बैलर ने ब्रे वायट और समोआ जो के खिलाफ जीत दर्ज की।