WWE के यूरोपीय दौरे के तहत रॉ का लाइव इवेंट नीदरलैंड्स के रोटरडैम में हुआ। शो में रॉ के सभी बड़े सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। आपको बता दें कि WWE के यूरोपियन टूर पर ब्रॉक लैसनर नहीं आए हैं। ऐसे में लाइव इवेंट्स में WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड नहीं की जा रही है। रोटरडैम में हुए WWE के लाइव इवेंट में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, डीन एम्ब्रोज़, फिन बैलर, शेमस, सिजेरो, नेविल, ब्रे वायट जैसे स्टार्स ने हिस्सा लिया। शो में NXT सुपरस्टार एलिस्टर ब्लैक ने भी मैच लड़ा। नीदरलैंड्स के रोटरडैम में हुए रॉ के लाइव इवेंट के मैचों के परिणाम: -द हार्डी बॉयज़ ने शेमस, सिजेरो और बिग कैस, एंजो को मात देकर अपना रॉ टैग टीम टाइटल बरकरार रखा। -द गोल्डन ट्रुथ, कलिस्टो और अपोलो क्रूज़ ने टाइटस ओ नील, कर्ट हॉकिंस, कर्टिस एक्सल और बो डैलस को शिकस्त दी। -विमेंस डिवीजन में साशा बैंक्स और डैना ब्रूक ने मिलकर नाया जैक्स और एलिसा फॉक्स को पटखनी दी। -नेविल का सामना क्रूजरवेट चैंपियनशिप के ट्रिपल थ्रैट मैच में ऑस्टिन एरीज़ और NXT सुपरस्टार एलिस्टर ब्लैक के साथ हुआ। इस मैच में नेविल को जीत मिली। -डीन एम्ब्रोज़ ने द मिज़ के खिलाफ अपना इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल डिफेंड किया। -रॉ विमेंस चैंपियनशिप के मैच में एलैक्सा ब्लिस ने बेली को हराया। -फिन बैलर का सामना कार्ल एंडरसन के साथ हुआ, इस मैच में फिन बैलर विजयी हुए। -मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस ने टीम बनाकर ब्रे वायट और समोआ जो को हराया।
@wwesheamus & @wwecesaro finish up the last day of the European tour at #WWERotterdam. A post shared by WWE (@wwe) on
#WWERotterdam Entrance from merelmae on Instagram #SethRollins pic.twitter.com/MesrwpPE7O
— Seth Rollins Fans (@SethRollinsFans) May 13, 2017
And that is a wrap, #WWERotterdam. Sad to see the European tour end, it has been a pleasure. Until November, catch me on Monday nights. pic.twitter.com/JfNnzWZUhk — Finn Bálor. (@ADemonLurks) May 13, 2017
#WWERotterdam Candid from vaperwolf on Instagram #SethRollins pic.twitter.com/sVeegkzLtx
— Seth Rollins Fans (@SethRollinsFans) May 13, 2017
#WWERotterdam Instagram Video from dkdb95 #SethRollins pic.twitter.com/qtPHYkFFvV — Seth Rollins Fans (@SethRollinsFans) May 13, 2017