WWE लाइव आया कैलिफोर्निया से और इसमें हिस्सा लिया स्मैकडाउन रोस्टर ने। शो के मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स ने WWE चैंपियनशिप को केविन ओवंस और सैमी जेन के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में डिफेंड किया। इसके अलावा बॉबी रू़ड ने यूएस चैंपियनशिप को बैरन कॉर्बिन औऱ जिंदर महल के खिलाफ दांव पर लगाया। लाइव इवेंट के दौरान फैंस को खुशी तब हुई, जब उन्हें डॉल्फ जिगलर को एक्शन में देखने का मौका मिला और आखिकार उन्होंने वापसी कर ही ली। उनका मुकाबला हुआ रॉयल रंबल विनर शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ। कैलिफोर्निया में हुए लाइव इवेंट के सभी मैचों के परिणाम: बॉबी रूड ने जिंदर महल और बैरन कॉर्बिन को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराते हुए यूएस चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया। मोजो राउली ने सिंगल्स मैच में टाय डिलिंजर को हराया। द न्यू डे ने सिक्स मैन टैग टीम मैच में माइक कनेलिस और प्राइमो को मात दी। शार्लेट फ्लेयर ने स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप को नटालिया, लाना, बैकी लिंच और कार्मेला के खिलाफ हुए फैटल 5वे मैच में रिटेन किया। -शिंस्के नाकामुरा ने वापसी कर रहे डॉल्फ जिगलर को मात दी। हालांकि मैच के पहले हाफ जिगलर पूरी तरह से भारी पड़ रहे थे, लेकिन अंत में बाजी नाकामुरा ने ही मारी। -ब्लजिन ब्रदर्स ने अपनी लय को बरकरार रखते हुए ब्रीजांगो को टैग टीम मैच में हराया। एजे स्टाइल्स ने केविन ओवंस और सैमी जेन को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराते हुए WWE चैंपियनशिप को रिटेन किया।इसके बाद ओवंस ने स्टाइल्स को वन ऑन वन मैच के लिए चैलेंज किया, जिसके बाद स्टाइल्स ने ओवंस को स्टाइल्स क्लैश दिया और उसके बाद उन्हें पिन करते हुए इस मैच को अपने नाम किया।
I know it’s not @HEELZiggler, but my first thought seeing this guy at #WWESacramento was “oh damn, they got Ziggler running cables? He shouldn’t have dropped the US Title.” I did a double-take. This crew guy could be his stunt double. pic.twitter.com/I0qQXZVAQb
— Glenn Rubenstein (@GlennRubenstein) February 11, 2018
I don’t even want to express how my night turned out, I just want to get the hell out of #WWESacramento and never have to wrestle another event in this stupid city. Goodnight. pic.twitter.com/VirkWlggfx
— On the road to #KOMania3. (@DangerFeedsRage) February 11, 2018
It has been a DREAM to see the WWE Women’s Division, live! So grateful to have had this opportunity. Love the Ravishing Russian ?? #WWESacramento #WWE pic.twitter.com/EP3QTNQpJI
— monizzle (@mgkellsbae) February 11, 2018
That was glorious @REALBobbyRoode #WWESacramento pic.twitter.com/bELXqKvI57
— Victor (@GuyInGreenWWE) February 11, 2018