स्मैकडाउन का लाइव इवेंट इस बार सागिनौ में हुआ । इस शो को फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया क्योंकि इस बार ब्लू ब्रांड के शो में रेड ब्रांड के सुपरस्टार ने भी दस्तक दी थी। ब्लू ब्रांड के टॉप कार्ड सुपरस्टार्स एजे स्टाइल्स ,जॉन सीना, केविन ओवंस और शिंस्के नाकामुरा शामिल थे। रॉ के सुपरस्टार समोआ जो ने एंट्री की, समोआ जा मैच टाय डिलिंजर के खिलाफ हुआ। इस शो का मेन इवेंट जॉन सीना और रुसेव के बीच एक स्ट्रीट फाइट के रुप में देखने को मिला। सागिनौ में हुए स्मैकडाउन के लाइव इवेंट के परिणाम-
-बैरन कॉर्बिन ने सैमी जेन को मात दी। -एजे स्टाइल्स ने केविन ओवंस को हराया। -सिंकारा और ल्यू हार्पर से हारे एडियन इंग्लिश और एरिक रोवन। -समोआ जो ने टाय डिलिंजर पर जीत दर्ज की। -टैग टीम चैंपियंस न्यू डे ने द उसोज और ब्रीजांगो को हराया। -नेओमी, बैकी लिंच और शार्लेट ने कार्मेला, टमिना और नटालिया को हराया। -रैंडी ऑर्टन और शिंस्के नाकामुरा ने चैंपियन जिंदर महल और डॉल्फ जिगलर पर जीत दर्ज की। -जॉन सीना ने रुसेव को स्ट्रीट फाइट में हराया।