WWE का लाइव इवेंट सॉल्ट लेक में हुआ। ये काफी जबरदस्त शो साबित हुआ क्योंकि इसमें रेड ब्रांड के सभी सुपरस्टार्स मौजूद थे। कुल 8 मुकाबले इस इवेंट में देखने को मिले। जबकि मनी इन द बैंक विजेता ब्रॉन स्ट्रोमैन का कहर जारी रहा। विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस का मैच हुआ जबकि "शील्ड" भाई रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस ने एक जबरदस्त मुकाबले में दो बड़े सुपरस्टार्स को धूल चटाई। चलिए नजर डालते हैं सॉल्ट लेक में हुए लाइव इवेंट के परिणामों पर-
-बेली और डैना ब्रूक ने लिव मॉर्गन और रुबी रायट को हराया। बेली ने रुबी को बेली-टू-बेली मारकर पिन किया। -क्रूॉजरवेट चैंपियन सैंड्रिक एलेक्सजेंडर ने कलिस्टो को लंबर चैक देकर जीत दर्ज की। -द बी टीम (डैलास-एक्सल ) ने टाइटल वर्ल्डवाइड और ब्रीजांगो को हराया। -रंनिग राइट कॉर्नर की मदद से मोजो राउली ने नो वे होजे को मात दी। -ब्रॉन स्ट्रोमैन, फिन बैलर और बॉबी लैश्ले ने केविन ओवंस, बैरन कॉर्बिन और जिंदर महल को ढेर किया। स्ट्रोमैन ने इस मैच में जिंदर को पावरस्लैम मारकर जीत हासिल की। -बॉबी रुड ने इलायस को क्विक मैच में पराजित किया। -रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस ने साशा बैंक्स को हराया। -लाइव इवेंट के मेन इवेंट में "शील्ड" भाई रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस की टीम देखने को मिली। इस मैच में रेंस-रॉलिंस ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन डॉल्फ जिगलर और ड्रू मैकाइंटायर को हराया।