17 जून को सॉल्ट लेक सिटी में हुए WWE के लाइव इवेंट में WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ। इस मैच में रोमन रेन्स के सामने थे उनके मनी इन द बैंक के विरोधी सैथ रॉलिंस और एजे स्टाइल्स। इस मैच के अलावा भी कई सारे मज़ेदार मैच हुए।
आइये नज़र डालते हैं सभी मैचों के रिजल्ट्स पर:
# सिजेरो ने एल्बर्टो डेल रिओ को न्यूट्रलाइज़र की मदद से हराया।
# क्लब (ल्युक गैलोस और कार्ल एंडरसन) ने लूचा ड्रैगन्स (सिन कारा और कलिस्तो) को हराया।
# बैरन कोर्बिन ने डॉल्फ जिगलर को अपने फिनिशिंग मूव 'एंड ऑफ़ डेज' की मदद से हराया।
# सॉल्ट लेक स्ट्रीट फाइट मैच में डीन एम्ब्रोज ने डर्टी डीड्स की मदद से क्रिस जेरिको को हराया।
# नटाल्या, पेज, बेकी लिंच और साशा बैंक्स ने शार्लेट, समर रे, डाना ब्रूक और ईवा मारी को हराया। साशा बैंक्स ने डाना ब्रूक को 'बैंक्स स्टेटमेंट से हराया और टीम को जीत दिलाई।
# रुसेव ने यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल मैच में टाईटस ओ'नील को हराया।
# WWE वर्ल्ड हैवी वेट चैंपियनशिप मैच में रोमन रेन्स ने सैथ रॉलिंस और एजे स्टाइल्स को हराया। रोमन रेन्स ने एजे स्टाइल्स को स्पीयर मारकर जीत हासिल की।
Published 19 Jun 2016, 22:01 IST