WWE रॉ का लाइव इवेंट अमेरिका के यूटा शहर में हुआ। सॉल्ट लेक सिटी में हुए लाइव इवेंट में रॉ के ज्यादातर बड़े सुपरस्टार्स नजर आए। मेन इवेंट मैच में द शील्ड का सामना टैग टीम चैंपियन शेमस, सिजेरो और समोआ जो की तिकड़ी के साथ हुआ। शो के दौरान टैग टीम, क्रूजरवेट, विमेंस डिवीजन के मैच देखने को मिले। WWE रॉ के 2 मॉन्स्टर ब्रॉन स्ट्रोमैन और केन के बीच टक्कर हुई।
सॉल्ट लेक सिटी में हुए लाइव इवेंट के मैचों के परिणाम:
-फिन बैलर का सामना शो के ओपनिंग मैच में कार्ल एंडरसन के साथ हुआ। इस मैच में बैलर विजेता बने। -हीथ स्लेटर, रायनो और अपोलो क्रूज ने टीम बनाकर डैश विल्डर, कर्टिस एक्सल और कर्ट हॉकिंस को 6 मैन टैग टीम मैच में मात दी। -विमेंस डिवीजन के मैच में असुका ने एलिसा फॉक्स के खिलाफ जीत हासिल की। -इलायस ने सिंगल्स मैच में जेसन जॉर्डन को मात दी। -ब्रॉन स्ट्रोमैन और केन के बीच मैच देखने को मिला। इस मैच का कोई नतीजा नहीं निकला और डिसक्वालीफिकेशन से मैच खत्म हुआ। -साशा बैंक्स ने बेली के साथ मिलकर रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस, नाया जैक्स के खिलाफ जीत दर्ज की। इस मैच में मिकी जेम्स गेस्टर रैफरी की भूमिका निभा रही थीं। -एंजो अमोरे ने क्रूजरवेट टाइटल को कलिस्टो के खिलाफ डिफेंड करने में कामयाबी हासिल की। -शो का मेन इवेंट मैच द शील्ड और रॉ टैग टीम चैंपियन सिजेरो, शेमस और समोआ जो के बीच हुआ। मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए शील्ड विनर रही।
Can #TheBar @WWESheamus & @WWECesaro cement their legacy by successfully defending the #Raw #TagTeamChampionships against #TheShield this Monday? @WWERollins #WWESaltLakeCity pic.twitter.com/PEkGbmIbOT
— WWE (@WWE) December 3, 2017
How will #Raw #WomensChampion @AlexaBliss_WWE react to #Absolution as they continue to dismantle the entire #Raw #WomensDivision? @RealPaigeWWE @WWE_MandyRose @SonyaDevilleWWE #WWESaltLakeCity pic.twitter.com/UI9X0JFXXo — WWE (@WWE) December 3, 2017
.@SashaBanksWWE remains confident heading into #Raw where she will compete against @RealPaigeWWE! #WWESaltLakeCity pic.twitter.com/ZbWXss9Odx
— WWE (@WWE) December 3, 2017
The Shield is here! #WWESaltLakeCity pic.twitter.com/HMYIQigkFw — Jake Black (@jakeboyslim) December 3, 2017
Shield triple powerbomb #WWESaltLakeCity pic.twitter.com/ZVOKzZxZLi
— Robby Moore (@bigdogs23) December 3, 2017
Spear, triple powerbomb and victory for #TheShield at #WWESaltLakeCity video by roto_schlem on Instagram #DeanAmbrose #WWESLC pic.twitter.com/n8zNBHol2O — danetmedia (@danetmedia) December 3, 2017
