WWE स्मैकडाउन का लाइव इवेंट कनाडा के सैस्काटून में हुआ। शो के दौरान स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप डिफेंड की गई। शो के दौरान कुल मिलाकर 7 मैच लड़े गए। मेन इवेंट मैच में डीन एम्ब्रोज़, द मिज़ और एजे स्टाइल्स का सामना हुआ। सैस्काटून में हुए लाइव इवेंट के मैचों के नतीजे आप नीचे देख सकते हैं। -मोजो राउली और एडन इंग्लिश के बीच हुए मैच में मोजो राउली ने पिनफॉल के जरिए जीत हासिल की। -स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन अमेरिकन एल्फा का समाना ब्रीजांगो के टायलर ब्रीज़ और फैंडेंगो के साथ हुआ। इस मैच में जीत स्मैकडाउन के टैग टीम चैंपियंस को मिली। -डॉल्फ जिगलर और अपोलो क्रूज़ के बीच हुए मैच में जिगलर ने क्रूज़ को सुपरकिक मारकर जीत हासिल करने की कोशिश की, लेकिन क्रूज़ ने खुद को बचाते हुए रोल पर जिगलर पर जीत दर्ज की। -बैरन कॉर्बिन और कलिस्टो के बीच हुए मैच में बैरन कॉर्बिन ने जीत हासिल की। -हीथ स्लेटर और रायनो ने टैग टीम मैच में द एस्सेंशन को हराया। -एलैक्सा ब्लिस और कार्मैला ने नटालिया और टैमिना को मात दी। पहले एलैक्सा ब्लिस और नटालिया के बीच मैच हो रहा था, जिसमें दखल की वजह से इसे टैग टीम मैच बना दिया गया था। -शो के मेन इवेंट मैच में द मिज़, एजे स्टाइल्स और डीन एम्ब्रोज़ का सामना इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए हुआ। डीन एम्ब्रोज़ ने द मिज़ को डर्टी डीड्स देकर मैच में जीत हासिल की और अपना खिताब बचाया। Cheered until I lost my voice for @WWEDramaKing ! The better man did NOT win tonight! #WWESaskatoon #quitemanly pic.twitter.com/3rjwJc4rp1 — Arkin Kauf (@RCEedSK) February 19, 2017 Cheered until I lost my voice for @WWEDramaKing ! The better man did NOT win tonight! #WWESaskatoon #quitemanly pic.twitter.com/3rjwJc4rp1 — Arkin Kauf (@RCEedSK) February 19, 2017 #wwesaskatoon @HEELZiggler @ApolloCrews #whatgoesup pic.twitter.com/udim0n50iD — MKW (@gurahlMKW) February 20, 2017 #AjStyles at #wwesaskatoon Cred to trillmonroe. pic.twitter.com/gieJWeOjJr — Aj Styles-Online (@AjStyles_Online) February 20, 2017 Dean vs AJ vs Miz at #WWESaskatoon, video by @WatsonRock102 #DeanAmbrose pic.twitter.com/P3CjtZUacv — Dean-Ambrose.Net (@DeanAmbroseNet) February 20, 2017