WWE रॉ का लाइव इवेंट सवाना, जॉर्जिया में 5 अगस्त (भारत में 6 अगस्त) को हुआ। शो में रॉ के सारे बड़े सुपरस्टार्स मौजूद थे। जिनमें रोमन रेंस, रोंडा राउज़ी, सैथ रॉलिंस, केविन ओवंस, साशा बैंक्स के नाम हैं। मेन इवेंट मैच में द शील्ड भाइयों का सामना डॉल्फ जिगलर और ड्रू की जोड़ी से हुआ। इस लाइव इवेंट में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस ने अपने फैंस को स्पेशल गिफ्ट दिया। इस पूरे लाइव इवेंट में कुल 9 मुकाबले देखने को मिले।
लाइव इवेंट में हुए मैचों के परिणाम पर एक नजर-
-मोजो राउली ने नो वे होजे पर जीत दर्ज की। -रॉ टैग टीम चैंपियंस द बी-टीम ने ब्रे वायट, मैट हार्डी और जिंदर महल, बैरन कॉर्बिन की जोड़ी को ट्रिपल थ्रैट टैग टीम मैच में मात दी और अपने टाइटल को बचाया। -क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में सैड्रिक एलैक्जेंडर ने बडी मर्फी को हराकर खिताब को डिफेंड किया। -हीथ स्लेटर, रायनो और चैड गेबल ने द एस्सेंशन और कर्ट हॉकिंस पर जीत दर्ज की। -एंबर मून और साशा बैंक्स ने साराह लोगन और लिव मॉर्गन को पराजित किया। -केविन ओवंस का सामना बॉबी रुड से हुआ, जिसको रुड ने जीत लिया। -बॉबी लैश्ले ने इलायस को ढेर किया। -सुपरस्टार रोंडा राउज़ी ने नटालिया के साथ मिलकर हील सुपरस्टार्स एलिक्सा फॉक्स और एलेक्सा ब्लिस को हराया। -लाइव इवेंट के मेन इवेंट में "शील्ड" भाई रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस का मैच पुराने दुश्मन इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन डॉल्फ जिगलर और ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ हुआ। इस मैच को रेंस और रॉलिंस ने जीता , जीत के बाद "शील्ड" भाइयों ने फैंस के साथ "शील्ड" का साइन बनाया। इस कारनामे ने सभी फैंस का दिल छू लिया।