WWE लाइव इवेंट चाइना के शंघाई में हुआ। जिसमें महीनों बाद सुपरस्टार जॉन सीना ने वापसी की साथ ही अपना नया मूव भी दिखाया। सीना के अलावा रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, डीन एम्ब्रोज, ब्रॉन स्ट्रोमैन रॉ विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी , एलेक्सा बिल्स , साशा बैंक्स सुपरस्टार्स भी शामिल थी। शंघाई के लाइव इवेंट में फैंस को कुल 7 मैच देखने को मिले। सबसे ज्यादा सपोर्ट सीना के मैच को मिला। नजर डालते हैं शंघाई में हुए लाइव इवेंट के नतीजों पर-
बॉबी रुड ने ब्रे वायट पर शानदार जीत दर्ज की। रॉ टैग टीम चैंपियन बी टीम (बौ-डैलास और कर्टिस एक्सल) ने खिताबी मुकाबले में द रिवाइवर और टाइटल वर्ल्डवाइड को हाराया। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज ने अपने दुश्मन डॉल्फ जिगलर और ड्रू मैकइंटायर को टैग मैच में हराया। महीनों बाद सुपरस्टार जॉन सीना ने रिंग मेंम वापसी की और बॉबी लैश्ले, फिन बैलर के साथ टीम बनाकर जिंदर महल, बैरन कॉर्बिन और इलायस को हराया। इस दौरान सीना ने अपना नया मूव लाइटिंग फिस्ट भी दिखाया। क्रूजरवेट चैंपियन सैंड्रिक एलेक्सजेंडर ने ड्रू गुलैक को हराया। रॉ विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी, नटालिया, बैली और साशा बैंक्स ने एलेक्सा ब्लिस और रायट स्क्वॉड को मात दी। शंघाई में मेन इवेंट में रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन का यूनिवर्सल टाइटल मैच देखने को मिला। ड्रू मैकइंटायर और डॉल्फ जिगलर ने रेंस पर अटैक किया और डिस्क्वालिफाई कर दिया गया। रेंस जीत तो गए लेकिन तीनों ने मिलकर उनकी धुनाई की। थोड़ी देर में सैथ और डीन ने रिंग में दस्तक दी और स्ट्रोमैन, डॉल्फ और ड्रू को मारा। अंत में तीनों ने ड्रू को शील्ड का ट्रिपल पावरबॉम्ब मारा।