WWE लाइव आया शैफील्ड से औऱ इसमें हिस्सा लिया स्मैकडाउन लाइव के रोस्टर में। इस इवेंट में ब्लू ब्रांड के सभी बडें स्टार्स ने हिस्सा लिया। इस समय बैकलैश पीपीवी के कारण स्मैकडाउन सबसे ज्यादा चर्चा में हैं। शैफील्ड में हुए लाइव इवेंट में कई शानदार मैच देखने को मिले, बैरन कॉर्बिन और मौजो राउली के बीच मैच हुआ, इसके अलावा उसोज, अमेरिकन एल्फा और द कोलंस के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला। इसके अलावा इवेंट में WWE चैम्पियन, यूएस चैम्पियन केविन ओवंस और विमेन्स चैम्पियन नेओमी भी एक्शन में नज़र आई। शैफील्ड में हुए लाइव इवेंट के मैचों के परिणाम: # लाइव इवेंट के पहले मैच में शिंस्के नाकामुरा ने अचानक से किंशासा देकर डॉल्फ जिगलर को हराया। # टाय डिलिंजर और ब्रीजांगो ने द एसेंशन और ऐडन इंगलिश को हराया। # ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन के बीच एक शानदार मैच हुआ, लेकिन अंत में ल्यूक हार्पर विजयी हुए। # केविन ओवंस ने सैमी जेन को पॉप अप पावरबॉम्ब देकर मात दी। # नेओमी, शार्लेट और बैकी लिंच ने कार्मेला, नतालिया और टैमिना स्नूका को हराया। # मौजो राउली को कॉर्बिन ने एंड ओड़ डेज देकर मैच अपने नाम किया। # द उसोज ने कोलन्स और अमेरिकन एल्फा को हराकर टैग टीम टाइटल को रिटेन किया। # रैंडी ऑर्टन ने जिंदर महल को RKO देकर अपने खिताब को ट्रिपल थ्रेट मैच में रिटेन किया #WWESheffield VIDEO [5/11/17] @RandyOrton hits an RKO on @JinderMahal to pick up the win pic.twitter.com/AO9XSutpBR — The Orton Girl (@TheOrtonGirl) 11 May 2017 @BaronCorbinWWE #WWESheffield pic.twitter.com/EDXQmz2ijD — Fox (@FoxWhittaker) 11 May 2017 @NaomiWWE @BeckyLynchWWE @MsCharlotteWWE #WWESHEFFIELD love these ladies right here #WomensWrestling pic.twitter.com/PAu20FX46K — Gareth Smith (@Gstraitz) 12 May 2017 If anyone tells you this match wasn't the highlight of tonight's live event they're lying ? #WWESHEFFIELD @iLikeSamiZayn @FightOwensFight pic.twitter.com/KHegiKvrCj — Amy ? (@letsgocoops) 11 May 2017 The winners of the 6 man tag are @WWEFandango @MmmGorgeous & @WWEDillinger #WWESHEFFIELD #wwe pic.twitter.com/hMax1Ft1zV — Thomas Feaheny (@ThomasFeaheny) 11 May 2017 First match of the night sees @ShinsukeN beat Dolph Ziggler #WWESheffield pic.twitter.com/G41FoGgEca — Thomas Feaheny (@ThomasFeaheny) 11 May 2017