WWE के लाइव इवेंट का रथ आगे बढ़ता रहा है। स्मैकडाउन का इस बार लाइव इवेंट शेफील्ड में हुआ जहां टॉप सुपरस्टार्स के साथ NXT के स्टार्स ने भी प्रदर्शन किया। इस लाइव इवेंट में एजे स्टाइल्स और नाकामुरा का मैच देखने को मिला लेकिन अंत बेहत शानदार हुआ। विमेंस डिवीजन के अलावा स्मैकडाउन की टैग टीम चैंपियनशिप का मुकाबला हुआ लेकिन सबसे ज्यादा डेनियल ब्रायन और द मिज के मैच को पंसद किया गया। चलिए नजर डालते है शेफील्ड में हुए स्मैकडाउन के लाइव इवेंट के परिणामों पर-
-डेनियल ब्रायन ने द मिज को दी मात। -जैफ हार्डी ने रुसेव को हराकर यूएस टाइटल को रिटेन किया। -टायलर बेट, मार्क एंड्रयू और वूल्फगैंग ने जॉसेफ कॉर्नर, जेम्स डार्के और सैम गार्जवैल को मात दी। -बिग कैस ने टाय डिंलिजर को हराया। - शार्लेट, बैकी लिंच, असुका और नेओमी ने कार्मेला, मैंडी रोड, सोन्य डेविल और लाना को 8 विमेंस टैग टीम मैच में हराया। -ब्लजिन ब्रदर्स ने द उसोज और द न्यू को स्मैकडाउन चैंपियनशिप मैच में हराया। -एंड्रडे अल्मास ने सिनकार को हराया। -एलिस्टर ब्लैक ने एलेक्सजेंडर वूल्फ को हराया और NXT चैंपियनशिप को रिटेन किया। -मेंन इवेंट में एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा का मैच हुआ। हालांकि एजे स्टाइल्स ने ये मैच डिसक्वालिफिकेशन के जरिए जीता। द बार ने इस मुकाबले में स्टाइल्स पर अटैक किया। तभी इस मैच को 6 मैंस टैग बनाया गया और एजे स्टाइल्स, ल्यू गैलोज और कार्ल एंडरसन ने नाकामुरा, शेमस और सिजेरो को हराया।