WWE के एशिया-पैसीफिक दौरे का अंत चीन में हुए लाइव इवेंट के साथ हुआ। स्मैकडाउन लाइव रोस्टर का इवेंट चीन के शहर शैनज्हैन में हुआ। भले ही ये स्मैकडाउन लाइव का शो था, लेकिन इसमें WWE के फ्री एजेंट जॉन सीना ने हिस्सा लिया और द बुल्गेरियन ब्रूट रूसेव के साथ मैच लड़ा।
शो के मेन इवेंट में जिंदर महल का सामना रैंडी ऑर्टन के साथ लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में हुआ। इसके अलावा यूएस चैंपियनशिप और टैग टीम चैंपियनशिप भी डिफेंड की गई।
शैनज्हैन में हुए लाइव इवेंट के मैचों के परिणाम:
-द न्यू डे की टीम ने टैग टीम टाइटल के लिए हुए मैच में डॉल्फ जिगलर और बैरन कॉर्बिन को मात दी। -ल्यूक हार्पर ने अपने पुराने साथी एरिक रोवन को पराजित किया। -बिग बोआ ने एडन इंग्लिश को सिंगल्स मैच में शिकस्त दी। -WWE के फ्री एजेंट और फिलहाल रॉ रोस्टर में नजर आने वाले जॉन सीना स्मैकडाउन लाइव इवेंट का हिस्सा बनने के लिए चीन गए। इस बार उनकी टक्कर रूसेव के साथ हुई। मैच को जॉन सीना ने अपने नाम किया। -शार्लेट, नेओमी, बैकी लिंच ने मिलकर लाना, कार्मैला, टैमिना स्नूका और विमेंस चैंपियन नटालिया को हराया। -चीन के फैंस को यूएस चैंपियनशिप के लिए फैटल 4 वे मैच देखने को मिले। इस मैच में एजे स्टाइल्स ने शिंस्के नाकामुरा, केविन ओवंस और सैमी जेन को हराया। -शो के मेन इवेंट मैच में जिंदर महल ने सिंह ब्रदर्स की मदद से रैंडी ऑर्टन को लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में शिकस्त दी।OOOOH!! ? @ShinsukeN @SamiZayn #WWE #SDLive #WWEShenzhenpic.twitter.com/oJer1I4Z4w
— AlexaBlissAllTheTime (@TheEraOfBliss) September 18, 2017
#WWEShenzhen knows that there is only ONE JohnCena! pic.twitter.com/W8HYdI3tyf — Aditya: WWE INDIA (@Y2Jericho) September 18, 2017
WWE Live China 2017. Loads of surprises and fun memories. Definitely the best one in China so far!#WWEChina #WWEShenzhen #wweuniverse pic.twitter.com/GQjT8KhNAJ
— AlanTse (@AlanCFTse) September 18, 2017
The Modern Day Maharaja! #jindermahal #wweshenzhen #wwe #wwechampion #wweliveinchina #wwechina pic.twitter.com/5crVsmQRez — Paul Marriott (@pcmarriott) September 18, 2017
Starting off #WWEShenzhen in style is what @HEELZiggler does. ??? pic.twitter.com/QxOnAEygzQ
— Nicole Gallion (@NikkiGallion_98) September 18, 2017
There's no stopping the undisputed 2x Ms. Money In The Bank @CarmellaWWE even at #WWEShenzhen ??? pic.twitter.com/CUY8O3DzT3 — Nicole Gallion (@NikkiGallion_98) September 18, 2017