WWE अपने लाइव इवेंट्स अमेरिका के शहरों और दुनिया भर के अलग-अलग हिस्सों में कराती है। WWE ड्राफ्ट के बाद रॉ और स्मैकडाउन के अपने-अपने लाइव इवेंट्स होते हैं। जिनमें दोनों ही शोज़ के स्टार्स हिस्सा लेते हैं। लाइव इवेंट के मैचों और परिणाम का मेन स्टोरीलाइन से कोई लेना देना नहीं होता। इन लाइव इवेंट्स का प्रसारण टीवी पर भी नहीं किया जाता। WWE स्मैकडाउन का लाइव इवेंट अमेरिका के स्प्रिंगफील्ड में हुआ। लाइव इवेंट की सबसे बड़ी बात रही कि रैंडी ऑर्टन लड़ने के लिए फिट होने का क्लीयरेंस लेकर आए और उनका सामना ब्रे वायट के साथ हुआ। रैंडी और ब्रे वायट का सामना स्मैकडाउन लाइव के पहले एक्सक्लूजिव पीपीवी बैकलैश में होना था, लेकिन रैंडी की चोट की वजह से वो मैच नहीं लड़ पाए और उनकी जगह केन आए। हालांकि मैच के दौरान रैंडी ने आकर ब्रे को RKO दिया था। स्प्रिंगफील्ड में हुए लाइव इवेंट में काफी मैच देखने को मिले। स्प्रिंगफील्ड लाइव इवेंट के सभी मैचों के नतीजे: -अमेरिकन एल्फा के जेसन जॉर्डन ने एक लोकल रैसलर की धुलाई की। -मोजो राउली और जैक रायडर की जोड़ी हाइप ब्रोस का सामना द एस्सेंशन के साथ हुआ। इस मैच में हाइप ब्रोस की जोड़ी हावी रही और मैच को अपने नाम किया। -स्मैककॉडाउन टैग टीम चैंपियन रायनो, हीथ स्लेटर का सामना द उसोज़ और ब्रीजैंगो के साथ हुआ। इस मैच में टैग टीम चैंपियन जोड़ी ने मैच को जीतने में कामयाबी पाई। -द लोन वुल्फ के नाम से मशहूर और आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल के विनर बैरन कॉर्बिन ने जैक स्वैगर को हराया। -इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन द मिज का सामना अपोलो क्रूज के साथ नॉन टाइटल मैच में हुआ। अपोलो क्रूज मैच में द मिज़ के खिलाफ खास चुनौती पेश नहीं कर पाए और मैच गंवा दिया। -निकी बैला, बैकी लिंच और नेओमी ने टीम बनाकर नटाल्या, एलैक्सा ब्लिस औऱ कार्मैला का सामना किया। मैच में जीत बैला, लिंच और नेओमी के हाथ लगी। -रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट का सामना हुआ, इस मैच में ब्रे के साथ एरिक रॉवन भी थे। रैंडी ऑर्टन ने ब्रे वायट को हराया। -लाइव इवेंट के मेन इवेंट मैच में WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स का सामना डीन एम्ब्रोज़ के साथ हुुआ और जीज एजे स्टाइल्स के हाथ लगी। स्प्रिंगफील्ड लाइव इवेंट की फोटो और वीडियोज़:
Jordan for the win #WWESpringfield pic.twitter.com/Ldy1yb4MiL
— Kyle Hinnershitz (@shitz4real) September 18, 2016
RKO #WWESpringfield pic.twitter.com/yNFVnzmRxg
— Finn MacCool (@IceQueensKnight) September 18, 2016
After intermission it's Nikki, Becky and Naomi vs Carmella, Natalya and Alexa #WWESpringfield pic.twitter.com/WlrVa5A4h0
— hayley/ 6 days (@sethsregime) September 18, 2016
@AJStylesOrg taking it to dean Ambrose #PhenomenalOne #WWESpringfield pic.twitter.com/zJeLPTYhfF
— Brian Hoops (@BrianHoops) September 18, 2016