WWE रॉ का लाइव इवेंट इलिनोई के स्प्रिंगफील्ड में हुआ। जिस समय WWE स्मैकडाउन के सुपरस्टार मनी इन द बैंक पीपीवी के लिए मैच लड़ रहे थे। उसी समय रॉ रोस्टर के स्टार्स स्प्रिंगफील्ड में हो रहे लाइव इवेंट में फैंस को एंटरटेन कर रहे थे। शो के मेन इवेंट मैच में 'द बिग डॉग' रोमन रेंस और 'द ईटर ऑफ द वर्ल्ड' ब्रे वायट के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। वहीं द शील्ड के बाकी 2 सुपरस्टार्स ने टीम बनाकर अपने विरोधियों को पटखनी दी। स्प्रिंगफील्ड में हुए WWE लाइव इवेंट के मैचों के परिणाम: -आर ट्रुथ और कलिस्टो ने जो़ड़ी बनाकर टैग टीम मैच में गोल्डस्ट और टाइटस ओ नील को शिकस्त दी। -इलायस सैमसन ने सिंगल्स मैच में अपोलो क्रूज़ के खिलाफ जीत दर्ज की। -साशा बैंक्स, बेली और मिकी जेम्स ने मिलकर रॉ विमेंस चैंपियन एलैक्सा ब्लिस, एमा और नाया जैक्स को हराया। -सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन द मिज़ और समोआ जो को पटखनी दी। -WWE क्रूजरवेट चैंपियनशिप के मैच में अकीरा टोजावा को नेविल के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा। -रॉ टैग टीमों के बीच हुए मैच में शेमस और सिजेरो ने एंजो, कैस और ल्यूक गैलोज, कार्ल एंडरसन और द हार्डीज़ को हराया -मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस और ब्रे वायट का सामना हुआ। इस मैच को रोमन रेंस ने अपने नाम किया।