स्मैकडाउऩ का लाइव इवेंट इस बार स्प्रिंगफील्ड में हुआ। हैंडीकैप मैच में यहां एजे स्टाइल्स ने अपनी WWE चैंपियनशिप डिफेंड की। इसके अलावा शो में कई शानदार मैच हुए। हालांकि WWE चैंपियनशिप के अलावा और कोई चैंपियनशिप यहां डिफेंड नहीं की गई।
चलिए नजर डालते है स्प्रिंगफील्ड में हुए लाइव इवेंट रिजल्ट्स पर-
-बॉबी रूड ने जिंदर महल और बैरन कॉर्बिन को हराया -बैकी लिंच, नेओमी ने द रॉयट स्क्वायड को दी मात -रैंडी ऑर्टन, नाकामुरा ने एडन इंग्लिश, रूसेव को हराया -शार्लेट फ्लेयर, नाटालिया ने लाना और कार्मेला को दी मात -द उसोज ने न्यू डे और चैड गेबल, शैल्टन बैंजामिन को हराया -एजे स्टाइल्स ने सैमी जेन और केविन ओवंस को हराया
Edited by Staff Editor