डब्लू डब्लू ई (WWE) का लाइव इवेंट इस बार सिडनी में हुआ। इस इवेंट में फैंस को दोनों ब्रांड के सुपरस्टार्स दिखे, हालांकि ब्लू ब्रांड का ज्यादा दबदबा था। रोमन रेंस, डेनियल ब्रायन, विमेंस चैंपियन बेली से लेकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन शिंस्के नाकामुरा ने मैच लड़ा। बडी मर्फी ने धमाकेदार जीत दर्ज की जबकि फैंस को कुल 7 मैच देखने को मिले।आपको बता दें कि लाइव इवेंट टीवी पर नहीं आते हैं, जिसके लिए हमारी कोशिश होती है कि हम सभी इवेंट्स के रिजल्ट्स को आप तक पहुंचा सके। लाइव इवेंट की स्टोरीलाइन मेन रोस्टर की तरह होती है हालांकि थोड़ी लाइट्स कम होती है लेकिन रोमांच जबरदस्त होता है। लाइव इवेंट्स में बहुत कम टाइटल बदलते हुए दिखते हैं।चलिए नजर डालते हैं सिडनी में हुए लाइव इवेंट के परिणामों पर--स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियंस द रिवाइवल का सामना न्यू से हुआ। हालांकि इस मैच को रिवाइवल ने जीत लिया लेकिन सुपरस्टार जेवियर वुड्स को मैच के दौरान चोट आई। इस दौरान रेफरी ने मैच में X का साइन दिखाया।-बडी मर्फी ने सुपरस्टार सैमी जेन पर शानदार जीत दर्ज की।-विमेंस टैग टीम चैंपियंस कबुकी वॉरियर्स (असुका-कायरी सेन) ने अपने टाइटल को आइकॉनिक्स (बिली के-पेटन रॉयस ) और मैंडी रोज और सोन्या डेविल के खिलाफ रिटेन किया।-पूर्व WWE चैंपियन कोफी किंग्सटन ने रैंडी ऑर्टन पर जीत दर्ज की।-इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन शिंस्के नाकामुरा ने अपने खिताब को अली के खिलाफ रिटेन किया।-स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बेली ने अपनी पुरानी दुश्मन शार्लेट को हराया और टाइटल डिफेंड किया।-मेन इवेंट में रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन की जोड़ी ने ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन को स्टील केज मैच में हराया। ये मैच काफी शानदार हुआ। एक बार फिर से रेंस और ब्रायन की टीम को फैंस ने पसंद किया।ref threw up the X for xavier woods at #WWESydney seemed badly hurt pic.twitter.com/fyNxmgIfK8— James Ogrady (@jamesogrady56) October 21, 2019#WWESydney by @MatthewRyan15 @jackamckenzie ! @WWE_Murphy pic.twitter.com/2ZIQHX3iT4— Team Murphy (@BuddyMurphySite) October 21, 2019#WWESydney @WWEAsuka 🤭😂🤡 pic.twitter.com/R3u5i7IVo8— Anonymous green mist (@asukawithasword) October 21, 2019#TheViper striking the signature pose in #WWESydney last night. Awesome hearing @RandyOrton entrance music blaring in the arena. pic.twitter.com/aZjvshwoTz— Matt Ryan/Ozzy Dead (@MatthewRyan15) October 21, 2019Honestly loved watching @AliWWE perform tonight at #WWESydney. Such an athletic, agile person, filled with such passion for his work. pic.twitter.com/Pq5GN3tivD— Boohdi 🎃👻🧛‍♀️ (@BohdiByles) October 21, 2019After a long wait got to see @itsBayleyWWE perform in Australia, really enjoyed the subtle touches in tonight’s match. #WWESydney pic.twitter.com/4XzT5IkqER— Jack McKenzie (@jackamckenzie) October 21, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं