WWE सुपरस्टार्स ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं। कुछ घंटों पहले सिडनी में लाइव इवेंट देखने को मिला। इसमें बडी मर्फी, पेटन रॉयस और बिली के जैसी ऑस्ट्रेलिया की WWE सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया।एक नजर सिडनी में हुए लाइव इवेंट के मैचों के नतीजों पर:-स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन द रिवाइवल और द न्यू डे का सामना हुआ। जेवियर वुड्स को चोट लगने की वजह से बिग ई ने स्कॉट डॉसन और डैश वाइल्डर के साथ हैंडीकैप मैच लड़ा और इसमें उनकी हार हुई। WWE ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर जानकारी दी है कि जेवियर वुड्स को ऐडी के ऊपरी हिस्से में चोट लगी है। View this post on Instagram @xavierwoodsphd suffered an Achilles injury at a WWE Live Event in Sydney last night. We wish him well in his recovery. A post shared by WWE (@wwe) on Oct 21, 2019 at 1:30pm PDT-ऑस्ट्रेलियाई सुपरस्टार बडी मर्फी ने अपनी होम कंट्री में जाकर सैमी जेन को पराजित किया।-WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस कबुकी वॉरियर्स ने ट्रिपल थ्रेट मैच में बिली के, पेटन रॉयस और सोन्या डेविल, मैंडी रोज़ को हराया।-कोफी किंग्सटन ने रैंडी ऑर्टन को 'ट्रबल इन पैरेडाइज' मारकर जीत हासिल की।ये भी पढ़ें: WWE Raw में विमेंस का मैच ना होने पर फैंस को आया गुस्सा, ट्विटर पर सामने आई प्रतिक्रियाएं-WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन शिंस्के नाकामुरा ने सैमी जेन की दखल से अली को किनशासा मारकर हराया।-स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बेली ने शार्लेट फ्लेयर को रोल अप के जरिए मात दी-सिडनी में हुए लाइव शो के मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस, डेनियल ब्रायन ने मिलकर एरिक रोवन और ल्यूक हार्पर का स्टील केज मैच में सामना किया। मैच को ब्रायन और रोमन रेंस की टीम ने जीता। रेसलिंगइंक के मुताबिक, मैच के दौरान रोमन रेंस को चोट लगी और वो मैच के बाद रैम्प पर जाते हुए दर्द में लग रहे थे। उन्होंने WWE ऑफिशियल्स की ओर इशारा किया कि उन्हें चोट लगी है। हालांकि, जेवियर वुड्स की तरह WWE ने रोमन रेंस की चोट को लेकर कोई भी बात नहीं कही है।@WWEBigE you are just too much! #WWESydney pic.twitter.com/iLNz1alTcz— Jack McKenzie (@jackamckenzie) October 22, 2019 View this post on Instagram #WWESydney is IIconic! Welcome home @peytonroycewwe & @billiekaywwe! 🇦🇺 A post shared by WWE (@wwe) on Oct 21, 2019 at 2:38am PDT#TheBigDog @WWERomanReigns 😍🙌 #WWESydney #WWEAustralia #WWELive 📸 (mickg_photography, itsalbie)/IG. pic.twitter.com/Iy4pOnT2d1— RJ (@SFR_RR_inspired) October 22, 2019@LukeHarperWWE giving @WWEDanielBryan some treatment. #WWESydney pic.twitter.com/5ZpWX36t6H— Jack McKenzie (@jackamckenzie) October 22, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं