WWE रॉ का लाइव इवेंट न्यूयॉर्क के सायराक्यूज़ में देखने को मिला। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये काफी अच्छा शो रहा। लाइव इवेंट के दौरान 2 चैंपियनशिप मैच, 2 हाई प्रोफाइल टैग टीम मैच और एक अच्छा मेन इवेंट मैच देखने को मिला। आपको बता दें कि WWE हर वीकेंड पर अमेरिका के अलग-अलग शहरों में लाइव इवेंट्स का आयोजन कराती है। इन लाइव इवेंट्स को टीवी पर प्रसारित नहीं किया जाता और ना ही इनका मेन शो की स्टोरीलाइन से कोई लेना देना नहीं होता। ज्यादातर मौकों पर लाइव इवेंट में बेबीफेस सुपरस्टार ही जीतता है। सायराक्यूज़ में हुए लाइव इवेंट के मैचों के परिणाम: -रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए ल्यूक गैलोज़-कार्ल एंडरसन, शेमस-सिजेरो और द न्यू डे के बीच मैच हुआ। इस मैच में ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन ने जीता। -बिग कैस का सामना भारतीय मूल के रैसलर जिंदर महल के साथ हुआ। इस मैच में ज्यादातर समय बिग कैस का जलवा देखने को मिला और जीत भी उन्हें ही नसीब हुई। -WWE क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच में नेविल ने रिच स्वॉन को मात दी। -6 मैन टैग टीम मैच में गोल्डन ट्रुथ, सिन कारा और कर्टिस एक्सल ने मिलकर द शाइनिंग स्टार्स, बो डैलस और टाइटस ओ नील को हराया। -फिन बैलर और सैमी जेन का सामना केविन ओवंस और समोआ जो के साथ हुआ। केविन ओवंस को पहले सैमी जेन ने हैलुवा किक मारी और उसके बाद फिन बैलर ने ओवंस को कू डी ग्रा देकर जीत हासिल की। -विमेंस डीविजन के मैच में बेली-साशा बैंक्स ने मिलकर नाया जैक्स और शार्लेट को पटखनी दी। -शो के मेन इवेंट मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामन द बिग डॉग रोमन रेंस के साथ हुआ। रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को स्पीयर देकर जीत हासिल की।