WWE रॉ का कारवां इस बार सायराक्यूज पहुंचा। ये शो काफी खास रहा। इस बार ये शो पूरा फुल रहा। यहां कई शानदार मैच हुए। फैंस ने इसका भरपूर मजा लिया। सैथ रॉलिंस, समोआ जो, फिन बैलर, साशा बैंक्स, असुका जैसे बड़े सुपरस्टार्स ने इस लाइव इवेंट में हिस्सा लिया और शानदार मैच दिए।
सायराक्यूज में हुए रॉ के लाइव इवेंट के रिजल्ट:
फिन बैलर ने ब्रे वायट को हराया एंजो अमोरे ने कलिस्टो को हराकर क्रूजरवेट चैपियनशिप डिफेंड की असुका ने सबमिशन के जरिए डाना ब्रूक को हराया रायनो, हीथ स्लेटर,टाइटस ओ नील,अपोलो क्रूज ने बो डलास,कर्टिस एक्सल,कर्ट हकिंस, गोल्डस्ट को हराया ब्रॉन स्ट्रोमैन ने समोआ जो को हराया साशा बैंक्स, बेली ने नाया जैक्स और एलिसा फॉक्स को दी मात जेसन जॉर्डन ने इलियास को हराया डिस्क्वालिफिकेश के जरिए सैथ रॉलिंस, डीन एंब्रोज ने शेमस और सिजेरो को हराया
#wwesyracuse A post shared by Suplex And Stilettos ?? (@suplexandstilettos) on
#wwesyracuse A post shared by Suplex And Stilettos ?? (@suplexandstilettos) on