WWE स्मैकडाउन का लाइव इवेंट फ्लोरिडा के टालाहैसी में हुआ। WWE हर वीकेंड पर दोनों रोस्टर के लाइव इवेंट का आयोजन अमेरिका और दुनिया के अलग-अलग शहरों में करवाती है, ताकि ज्यादा से ज्यादा फैंस को WWE के साथ जोड़ा जा सके। शो में WWE स्मैकडाउन के ज्यादातर स्टार्स ने हिस्सा लिया। सिर्फ रैंडी ऑर्टन ही मौजूद नहीं रहे क्योंकि वो फिलहाल थाईलैंड गए हुए हैं। -शो के ओपनिंग सैगमेंट में अमेरिकन एल्फा और सिन कारा का मैच एरिक रोवन, एपिको और एडन इंग्लिश के साथ हुआ। इस मैच को अमेरिकन एल्फा और सिन कारा ने जीता। -द बुल्गेरियन ब्रूट रुसेव ने जैक रायडर को हराया। -द उसोज़ ने स्मैकडाउन टैग टीम मैच में ब्रीजांगो और द न्यू डे को हराया और अपने खिताब का बचाव किया। -WWE चैंपियन जिंदर महल ने चैंपियनशिप मैच में एजे स्टाइल्स को पटखनी दी। -स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन नेओमी, बैकी लिंच और शार्लेट ने 6 विमेंस टैग टीम मैच में टैमिना स्नूका, कार्मेला और नटालिया को हराया। -द लोन वुल्फ बैरन कॉर्बिन ने सैमी जेन को शिकस्त दी। -मेन इवेंट मैच में द किंग ऑफ स्ट्रॉन्ग स्टाइल शिंस्के नाकामुरा ने द शो ऑफ डॉल्फ जिगलर को हराया।