WWE स्मैकडाउन का लाइव इवेंट फ्लोरिडा के टैम्पा में देखने को मिला। इस लाइव इवेंट की सबसे खास बात थी कि स्मकैडाउन का लाइव इवेंट होने के बाद भी इसमें ब्रॉक लैसनर और समोआ जो देखने को मिले जोकि रॉ के सुपरस्टार हैं। दोनों के बीच WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। टैम्पा में 12 अगस्त को हुए लाइव इवेंट के दौरान यूएस चैंपियनशिप, यूनिवर्सल चैंपियनशिप, WWE चैंपियनशिप, स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की गए। फ्लोरिडा के टैम्पा में हुए लाइव इवेंट के मैचों के परिणाम: -स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप मैच में न्यू डे ने द उसोज़, ब्रीजांगो और द हाइप ब्रोस को मात दी। -सैमी जेन ने माइक कनेलिस के खिलाफ जीत हासिल की। -सैमी जेन के खिलाफ माइक की हार के बाद उनकी पत्ती मारिया ने दूसरे अपोनेंट की मांग की। उसके बाद ल्यूक हार्पर ने आकर भी माइक कनेलिस को हराया। -चैड गेबल, टाय डिलिंजर, सिन कारा ने एरिक रोवन, एडन इंग्लिश और एपिको को मात दी। -शिंस्के नाकामुरा ने बैरन कॉर्बिन के खिलाफ जीत हासिल की। -WWE यूनिवर्सल चैंपियन मैच में ब्रॉक लैसनर का सामना समोआ जो के साथ हुआ। लैसनर अपना खिताब बचाने में कामयाब रहे। -विमेंस डिवीजन में नेओमी, बैकी लिंच और NXT सुपरस्टार लिव मॉर्गन ने 3 ऑन 4 हैंडीकैप मैच में नटालिया, कार्मेला, टैमिना और लाना को हराया। -WWE यूएस चैंपियनशिप मैच में केविन ओवंस के खिलाफ एजे स्टाइल्स की जीत हुई। -मेन इवेंट में WWE चैंपियनशिप के लिए जिंदर महल और रैंडी ऑर्टन के बीच मैच हुआ। जिंदर महल को जीत नसीब हुई।