साल 2017 के आखिरी लाइवका स्वागत इवेंट टैंपा में हुआ, जिसमें स्मैकडाउन लाइव रोस्टर ने हिस्सा लिया। लाइव इवेंट के शुरूआत ब्लू ब्रांड के जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन ने सब करके की। शो के मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स ने WWE चैंपियनशिप को जॉन सीना और जिंदर महल के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में डिफेंड किया। लाइव इवेंट में द उसोज ने टैग टीम चैंपियनशिप को, तो शार्लेट फ्लेयर ने विमेंस चैंपियनशिप को फैटल 4वे मैच में डिफेंड किया। टैम्पा में हुए लाइव इवेंट के सभी मैचों के परिणाम: -द उसोज ने स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप को न्यू डे, रूसेव-एडन इंग्लिश और शेल्टन बेंजामिन-चैड गेबल को फैटल 4वे मैच में हराते हुए अपने टाइटल को रिटेन किया। जिमी उसो ने चैड गेबल को फ्रॉग स्पलैश देकर पिन करते हुए मैच को खत्म किया। -मौजो राउली ने जैक रायडर को रनिंग पावरस्लैम देकर इस मैच को अपने नाम किया। -लिव मॉर्गन और सारा लोगन ने बैकी लिंच और नेओमी को टैग टीम मैच में हराया। रूबी रायट के दखल देने के कारण नेओमी का ध्यान भटका, जिसका फायदा उठाते हुए लोगन ने उन्हें पिन कर दिया। -रैंडी ऑर्टन, शिंस्के नाकामुरा और बॉबी रूड ने सैमी जेन, केविन ओवंस और बैरन कॉर्बिन को सिक्स मैन टैग टीम मैच में हराया। रैंडी ऑर्टन ने सैमी जेन को RKO देकर अपनी टीम के लिए जीत हासिल की। -शार्लेट फ्लेयर ने टैमिना, नटालिया और कार्मेला को फैटल 4 वे मैच में हराते हुए स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप को रिटेन किया। शार्लेट ने नटालिया को टैप कराके इस मैच को जीता। -ब्लजिन ब्रदर्स ने ब्रीजांगो को टैग टीम मैच में हराया। -एजे स्टाइल्स ने जॉन सीना और जिंदर महल को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराते हुए WWE चैंपियनशिप को रिटेन किया। स्टाइल्स ने महल को फिनोमिनल फोरआर्म देकर इस मैच को अपने नाम किया। मैच के बाद एजे स्टाइल्स ने क्राउड का शुक्रिया कहा। AJ Styles beat John Cena and Jinder Mahal moments ago, at #WWETampa to retain the WWE Championship. pic.twitter.com/WWv7mF6VGE — Italo Santana (@BulletClubItal) December 31, 2017 So I went to #WWETampa. Had a good time, took some photos. Here are my favorite pictures from the evening. pic.twitter.com/p6uHz33rzq — Christina (@crissytina20) December 31, 2017 John at #WWETampa tonight! (Credit to owners of the pictures.) pic.twitter.com/0BvKTPfu2h — FearlessNena86 (@NenaFansForever) December 31, 2017 #WWETampa VIP EXPERIENCE Charlotte's biggest fan ??? pic.twitter.com/ZYXCHg9dJH — Ashley Harring (@AshleyHarring) December 31, 2017 Thank you #wwetampa tonight!!! Thank you #wweuniverse this year!!!#仕事納め pic.twitter.com/5KiP0nKMk5 — Shinsuke Nakamura (@ShinsukeN) December 31, 2017 Best way to end 2017 with 2 absolute legends, @AJStylesOrg and @JohnCena! Hopefully in 2018 we get to see John and AJ in a tag team match together. It would be... What's the word?... PHENOMENAL! #WWETampa pic.twitter.com/q4272qyk80 — Naturally Phenomenal (@Phenomenal_Onex) December 31, 2017