जिस समय रॉ के सुपरस्टार मैच लड़ रहे थे, उस समय WWE स्मैकडाउन का लाइव इवेंट अरकानसस के टैक्सर्काना में हो रहा था। WWE शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को अमेरिका के अलग-अलग शहरों में लाइव इवेंट्स का आयोजन कराती है, इन लाइव इवेंट्स का मेन शो की स्टोरीलाइन से कोई मतलब नहीं होता और ना ही इन्हें टीवी पर दिखाया जाता। इस बार के लाइव इवेंट की शुरुआत शिंस्के नाकामुरा और बैरन कॉर्बिन के बीच हुए मैच के साथ हुई। शो के दौरान WWE चैंपियनशिप, टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की गई। मेन इवेंट मैच में जिंदर महल का सामना रैंडी ऑर्टन के साथ लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में हुआ। टैक्सर्काना में हुए स्मैकडाउन के लाइव इवेंट के मैचों के परिणाम: -शिंस्के नाकामुरा का सामना लोन वुल्फ बैरन कॉर्बिन के साथ हुआ, नाकामुरा ने किनशासा मारकर बैरन कॉर्बिन के खिलाफ जीत हासिल की। -द हाइप ब्रोस ने एडन इंग्लिश को टॉप रोप रफ रायडर फिनिशर देकर शिकस्त दी। -एपिको ने मैच हारने के बाद सभी स्टार्स को ओपन चैलेंज दिया और सिन कारा ने उसका जवाब दिया। करीब 1 मिनट के भीतर ही सिन कारा ने एपिको के खिलाफ जीत हासिल की। -चैड गेबल ने जर्मन सुप्लैक्स देकर माइक कनेलिस के खिलाफ जीत दर्ज की। -WWE यूएस चैंपियनशिप एजे स्टाइल्स, सैमी जेन ने टीम बनाकर केविन ओवंस और रूसेव को हराया। -विमेंस डिवीजन में शार्लेट और बैकी लिंच की टीम ने लाना और टैमिना स्नूका को पराजित किया। शार्लेट ने लाना को फिगर 8 सबमिशन मूव में लॉक किया और उन्होंने टैप कर दिया। -WWE स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियंस द उसोज़ ने न्यू डे और ब्रीजांगो को हराया। -WWE चैंपियन जिंदर महल का सामना रैंडी ऑर्टन के साथ लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में हुआ। सिंह ब्रदर्स की दखल के कारण जिंदर महल को जीत नसीब हुई।