WWE वीकेंड पर सिंगापुर और जापान के दौरे पर थी। इस दौरान WWE रॉ के सुपरस्टार्स का लाइव इवेंट जापान की राजधानी टोक्यो में हुआ। लाइव इवेंट में रॉ रोस्टर के लगभग सभी सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया और टोक्यो के फैंस को एंटरटेन किया। मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज़ ने टीम बनाकर समोआ जो और द मिज़ को चुनौती दी। शो की शुरुआत फिन बैलर और WWE से ब्रेक पर चल रहे क्रिस जैरिको के बीच हुई। इसके अलावा क्रूज़रवेट डिवीजन, टैग टीम डिवीजन और विमेंस डिवीजन के मैच हुए। -क्रिस जैरिको और फिन बैलर के बीच हुए मैच में बैलर की जीत हुई। बैलर ने अपने फिनिशर कू डी ग्रा मारकर जैरिको पर जीत दर्ज की। -हीथ स्लेटर और रायनो ने टीम बनाकर टाइटस ओ नील और बो डैलस को मात दी। -एंजो और हीडियो इटामी के बीच सिंगल्स मैच हुआ, इस दौरान बिग कैस ने आकर दोनों पर अटैक कर दिया और एंजो को अधिकारियों द्वारा अंदर ले जाया गया। -क्रूज़रवेट चैंपियनशिप के लिए हुए ट्रिपल थ्रैट में नेविल ने ऑस्टिन एरीज़ और अकीरा टोज़ावा को शिकस्त दी। -सैथ रॉलिंस ने सिंगल्स मैच में ब्रे वायट के खिलाफ जीत दर्ज की। -विमेंस डीविजन में बेली, असुका और साशा बैंक्स ने सबमिशन के जरिए एमा, एलेक्सा ब्लिस और नाया जैक्स को हराया। -शेमस और सिजेरो ने रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच में ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन को हराया। -मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज़ ने टीम बनाकर द मिज़ और समोआ जो को शिकस्त दी।