WWE स्मैकडाउन की टीम जापान के दौरे पर है और वहां टोक्यो में लाइव इवेंट देखने को मिला। टोक्यो के लाइव इवेंट के दौरान कई जापानी सुपरस्टार्स ने रिंग में अपना जलवा बिखेरा, जिनमें हीडियो इटामी, असुका, शिंस्के नाकामुरा का नाम शामिल है। जापान की राजधानी टोक्यो में हुए लाइव इवेंट के मैचों के नतीजों पर एक नजर: -शो के ओपनिंग मैच में द बार का सामना द न्यू डे के साथ हुआ। न्यू डे की तरफ से मैच कोफी किंग्सटन और बिग ई ने लड़ा। न्यू डे को फैंस का जबरदस्त समर्थन हासिल हुआ और सिजेरो के खिलाफ 'मिडनाइट अावर' फिनिशर लगाकर जीत हासिल की। -जापानी रैसलर हीडियो इटामी का सामना शैल्टन बैंजामिन के साथ हुआ और इस मैच को हीडियो ने जीता। -हीडियो के खिलाफ हार के बाद बैंजामिन ने माइक लेकर WWE रैसलरों को एक और मैच के लिए ललकारा। उनके चैलेंज को स्वीकारते हुए टाय डिलिंजर आए और उन्हें भी शैल्टन बैंजामिन को शिकस्त दी। -अगले सैगमेंट में शिंस्के नाकामुरा माइक के साथ नजर आए। उनका पहले से एजे के साथ मैच एडवर्टाइज़ किया गया था, लेकिन पुलिस के कुत्ते के द्वारा काटने की वजह चोटिल होने के कारण वो मैच में शिरकत नहीं कर पाए। नाकामुरा के प्रोमो के दौरान दखल देते हुए समोआ जो वहां आ गए और नाकामुरा को कोकिना क्लच में जकड लिया। जख्मी नाकामुरा को बचाने के लिए एजे स्टाइल्स को वहां आना पड़ा। -स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन कार्मेला ने बैकी लिंच के खिलाफ जीत हासिल की। -मैक्सिको के 2 सुपरस्टार एंड्राडे सिएन अल्मास की टक्कर सिन कारा के साथ हुई। इस मैच में अल्मास की जीत हुई। -डेनियल ब्रायन का सामना द मिज़ के साथ हुआ और ब्रायन ने पिन फॉल के जरिए इस मैच को जीता। -नेओमी और असुका ने विमेंस डिवीजन के टैग टीम मैच में लाना और बिली के को मात दी। -स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियंस द ब्लजिन ब्रदर्स ने फैटल 4 वे टैग टीम मैच में ल्यूक गैलोज़, कार्ल एंडरसन, द उसोज़ और द न्यू डे को हराया। -मेन इवेंट मैच में WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स का सामना समोआ जो के साथ हुआ। एक शानदार मैच में एजे स्टाइल्स ने जीत दर्ज की। AJ Styles WINS! #WWETokyo pic.twitter.com/RdIxNXH7LL — Wrestling Fan Picks (@WrestleFanPicks) June 29, 2018 2018-6-29 @WWEJapan #WWETokyo Match 8: A.J. Styles retains against @SamoaJoe in the main event. This was such a good match with two wrestlers who are just so smooth and crisp. #wwe_jp pic.twitter.com/MDnz5wM0MP — DaMo (@damoisdamo) June 29, 2018 2018-6-29 @WWEJapan #WWETokyo Match 7: The Bludgeon Brothers retain against Rusev Day (Rusev and Aiden English), the Good Brothers (Gallows and Anderson) and the Actual Brothers (the Usos). Brother brother brother. #wwe_jp pic.twitter.com/vC90d0aJPK — DaMo (@damoisdamo) June 29, 2018 2018-6-29 @WWEJapan #WWETokyo Match 4: This was a bit of a surprise (most of the card was altered in some way or another) but when Miz came out I don’t think any of us realized that his opponent in a one on one match would be Daniel Bryan. #wwe_jp pic.twitter.com/PaMew1Dst4 — DaMo (@damoisdamo) June 29, 2018 2018-6-29 @WWEJapan #WWETokyo Match 3: Carmella escapes with a win over Becky Lynch after using the ropes for leverage. That “theme” was established early—here Carmella is using them for a submission. #wwe_jp pic.twitter.com/k5ovuic6pq — DaMo (@damoisdamo) June 29, 2018