WWE रॉ का लाइव इवेंट 11 मार्च को कनाडा के टोरंटो में हुआ। शो के दौरान 3 चैंपियनशिप डिफेंड की गई, जबकि कुल 7 मैच देखने मिले। शो के लिए पहले से मैचों का एलान किया था, उसमें थोड़े बदलाव देखने को मिले। लाइव इवेंट में ब्रॉक लैसनर को आना था, लेकिन वो नहीं आ पाए। शो के मेन इवेंट मैच में फिन बैलर ने सैमी जेन और यूएस चैंपियन क्रिस जैरिको के साथ टीम बनाकर समोआ जो, केविन ओवंस और ट्रिपल एच को हराया। टोरंटो में हुए लाइव इवेंट के मैचों के नतीजे: -सिन कारा, द बिग शो और गोल्डन ट्रुथ ने जिंदर महल, बो डैलस और शाइनिंग स्टार्स के प्रीमो और एपिको को हराया। -क्रूजरवेट चैंपियन नेविल ने रिंग ऑफ सैटर्न लगाकर रिच स्वॉन को चैंपियनशिप मैच में मात दी। -एलिसा फॉक्स और साशा बैंक्स ने नाया जैक्स और डैना ब्रूक को मात दी। -कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज़ ने टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हुए फैटल 4 टैग टीम मैच में एंजो-कैस, न्यू डे और सिजेरो-शेमस को हराया। -बेली और शार्लेट के बीच रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। जिसमें बेली ने शार्लेट पर बेली टू बैली लगाकर जीत दर्ज की। -रोमन रेंस का सामना लाइव इवेंट के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ हुआ। मैच के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रोमन रेंस पर चेयर से अटैक किया, जिसके बाद मैच को डिसक्वालीफिकेशन के जरिए रोमन के पक्ष में कर दिया। -शो के मेन इवेंट मैच में फिन बैलर, जैरिको और सैमी जेन ने ट्रिपल एच, केविन ओवंस, समोआ जो हराया।