WWE रॉ रोस्टर लाइव आया टोरोंटो से और फैंस को अपने सभी पसंदीदा सुपरस्टार्स एक्शन में दिखे। रॉ में ब्रॉक लैसनर से बुरी तरह से मार खाने के बाद रोमन रेंस ने पहली बार किसी मैच में हिस्सा लिया। रेंस ने सैथ रॉलिंस और फिन बैलर के साथ टीम बनाकर आईसी चैंपियन द मिज, कर्टिस एक्सल और बो डैलस का सामना किया। इसके अलावा ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना एक बार फिर इलायस से हुआ, तो रॉ टैग टीम चैंपियंस द बार ने अपने टाइटल को अपोलो क्रूज और टाइटस ओ नील के खिलाफ डिफेंड किया। टोरोंटो में हुए सभी मैचों के परिणाम: - ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इलायस को हराया। -कलिस्टो और ग्रैन मेटालिक ने टैग टीम मैच में टोनी नीस और आरिया डेवारी को मात दी। -असुका ने सोन्या डेविल को शिकस्त देकर अपनी स्ट्रीक को कायम रखा। -गोल्डस्ट ने कर्ट हॉकिंस को हराया। -रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस ने बेली को हराते हुए अपने टाइटल को रिटेन किया। मैच के बाद ब्लिस और मिकी जेम्स ने बेली के ऊपर अटैक किया, लेकिन नाया जैक्स ने आकर उन्हें बचाया। -द रिवाइवल ने टैग टीम मैच में हीथ स्लेटर और राइनो को मात दी। -मैट हार्डी ने पूर्व चैंपियन ब्रे वायट को हराया। -रॉ टैग टीम चैंपियन द बार ने अपोलो क्रूज और टाइटस ओ नील को हराते हुए अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया। -रोमन रेंस, फिन बैलर और सैथ रॉलिंस ने मिज, कर्टिस एक्सल और बो डैलस को सिक्स मैन टैग टीम मैच में हराया।