WWE रॉ का लाइव इवेंट 30 दिसंबर को कनाडा के टोरंटो शहर में हुआ। फैंस को साल के आखिरी समय के इस इवेंट में रॉ के ज्यादातर सुपरस्टार्स देखने को मिले। रोमन रेंस और समोआ जो के बीच एक जबरदस्त मैच देखने को मिला। मैच के दौरान समोआ जो की आंख के ऊपर चोट लगी, इस कारण रैफरी ने मैच को बीच में ही रोक दिया।
टोरंटो में हुए लाइव इवेंट के मैचों के परिणाम आप नीचे देख सकते हैं:
-लाइव इवेंट की शुरुआत बुलेट क्लब के 2 पूर्व सदस्यों फिन बैलर और कार्ल एंडरसन के मैच से हुई। मैच को फिन बैलर ने अपने नाम किया। -गोल्डस्ट, टाइटस ओ नील, अपोलो क्रूज, रायनो, हीथ स्लेटर ने 10 मैन टैग टीम मैच में कर्ट हॉकिंस, द रिवाइवल, बो डैलस और कर्टिस एक्सल को मात दी। -रॉ टैग टीम चैंपियन सैथ रॉलिंस और जेसन जॉर्डन ने मिलकर शेमस और सिजेरो की जो़ड़ी को मात दी। -असुका, बेली, साशा बैंक्स ने 6 विमेंस टैग टीम मैच में एलेक्सा ब्लिस, नाया जैक्स और डैना ब्रूक को हराया। -ब्रे वायट का सामना वोकन मैट हार्डी के साथ हुआ। इस मैच में मैट हार्डी के हाथ जीत लगी। -रोमन रेंस और समोआ जो के बीच मेन इवेंट मैच देखने को मिला। मैच के दौरान समोआ जो के सिर पर चोट लग गई। चोट इतनी गंभीर थी कि उनके सिर से काफी सारा खून बहने लगा और रैफरियों ने मैच को बीच में ही रोक दिया।