एक्सट्रीम रूल्स से पहले WWE रॉ का लाइव इवेंट न्यू जर्सी के ट्रेंटन में 2 जून को हुआ। शो में कुल मिलाकर फैंस को 8 मैच देखने को मिले, जिसमें से 2 टाइटल मैच थे। न्यू जर्सी में हुए लाइव इवेंट के दौरान द हार्डी बॉयज़ और शेमस, सिजेरो ने मैच नहीं लड़ा। इसके अलावा रॉ के ज्यादातर स्टार्स ने शो में हिस्सा लिया और फैंस को मनोरंजक मैच दिए। ट्रेंटन में हुए लाइव इवेंट्स के मैचों के परिणाम: -शो के किक ऑफ मैच में अपोलो क्रूज़, कलिस्टो, आर ट्रुछ और कर्टिस एक्सल ने टाइटस ओ नील, बो डैलस, गोल्डस्ट और इलायस सैमसन को हराया। -WWE क्रूजरवेट चैंपियनशिप के मैच में नेविल ने ऑस्टिन एरीज के खिलाफ जीत दर्ज की और अपना टाइटल बचाए रखा। -फिन बैलर ने सिंगल्स मैच में कर्ट हॉकिंस को पराजित किया। -विमेंस डिवीजन के मैच में बेली, मिकी जेम्स और साशा बैंक्स ने 6 विमेंस टैग टीम मैच में एलैक्सा ब्लिस, नाया जैक्स और एलिसा फॉक्स को पटखनी दी। -WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच में द मिज़ को हराकर डीन एम्ब्रोज़ ने अपने खिताब का बचाव किया। -सैथ रॉलिंस ने ब्रे वायट के खिलाफ जीत दर्ज की। -टैग टीम डिवीजन के ट्रिपल थ्रैट मैच में एंजो अमोरे, बिग कैस ने हीथ स्लेटर, रायनो और कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज़ को हराया। -मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस का सामना द डैस्ट्रॉयर समोआ जो के साथ हुआ। मैच को रोमन रेंस ने अपने नाम किया। Spear Roman x Samoa Joe in wwe live show #WWETrenton pic.twitter.com/1iD2c05ecq — Roman #RomanEmpire (@WWERomanEmpiire) June 3, 2017 Dean playing possum again #WWETrenton @DeanAmbroseNet pic.twitter.com/1VT67Tlt72 — Billy (@GTSSuperFans) June 3, 2017 #WWETrenton Instagram Video from heyy_ali #SethRollins pic.twitter.com/Nq6mS5VW0F — Seth Rollins Fans (@SethRollinsFans) June 3, 2017 @itsBayleyWWE @SashaBanksWWE Boss N Hug Connection #WWETrenton pic.twitter.com/YLiOO4EUBP — Bayley (@AlwaysBayley) June 3, 2017 @NiaJaxWWE @AlexaBliss_WWE #teamrude was the best part of #wwetrenton pic.twitter.com/Hh8FFIK67w — Kim (@kimberlasskick) June 3, 2017 And Dean Ambrose beats @mikethemiz in a pretty good match at #WWETrenton arguably match of the night so far pic.twitter.com/IcKrLNj7ZQ — Carlos Toro (@CarlosToro360) June 3, 2017 ... @LukeGallowsWWE with @real1's wig dancing is the best ?? #wwetrenton pic.twitter.com/9h0cZ68rMR — Kim (@kimberlasskick) June 3, 2017 THE MAN! Thank you for a great match Seth #ExtremeRules #WWETrenton pic.twitter.com/Ecn4eEudzm — The A-Lister (@IamTheFuture18) June 3, 2017