WWE लाइव आया टुलसा से और इसमें हिस्सा लिया रॉ रोस्टर ने। शो के मेन इवेंट में द मिज ने आईसी चैंपियऩशिप को रोमन रेंस, जॉन सीना औऱ इलायस के खिलाफ डिफेंड किया । इसके अलावा फैंस को टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द बार vs सैथ रॉलिंस और फिन बैलर का भी मैच देखने को मिला। टुलसा में हुए लाइव इवेंट के सभी मैचों के परिणाम: -मैट हार्डी ने MSG में मिली करारी हार का बदला लेते हुए ब्रे वायट को शानदार मैच में हराया। -सेड्रिक एलेक्जेंडर और ड्रू गलुक के बीच एक बार फिर धमाकेदार मैच देखने को मिला। सेड्रिक ने अंत में अपना फिनिशर लगाते हुए इस मैच को अपने नाम किया। -ब्रॉन स्ट्रोमैन ने केन को एक छोटे मैच में रनिंग पावरस्लैम देते हुए हराया। -बेली और असुका ने टैग टीम के रूप में शानदार तालमेल दिखाया और मैंडी रोज-सोन्या डेविल की जोड़ी को कोई भी मौका नहीं दिया। मैंडी रोज को पिन कर इन दोनों ने इस मैच को अपने नाम किया। -रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द बार और सैथ रॉलिंस-फिन बैलर के बीच एक शानदार मैच देखने को मिला। हालांकि अंत में द बार अपने टाइटल को रिटेन करने में कामयाब हुए। -टाइटस ओ नील और अपोलो ने द रिवाइवल को टैग टीम मैच में हराया। -एलेक्सा बल्सि ने साशा बैंक्स को हराकर अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया। हालांकि मैच के बाद ब्लिस औऱ मिकी जेम्स ने साशा के ऊपर अटैक किया, लेकिन नाया जैक्स ने उन्हें बचा लिया। -द मिज ने इलायस को पिन करते हुए शानदार जीत हासिल की और साथ ही में आईसी चैंपियनशिप को भी रिटेन किया। रोमन रेंस और जॉन सीना भी थे मैच का हिस्सा। सीना के पास इस मैच में ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने का मौका था।