WWE रॉ की टीम ने 18 मई को इटली के टूरिन में लाइव इवेंट किया। लाइव इवेंट में रॉ के ज्यादातर सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। मेन इवेंट में रोमन रेंस, स्ट्रोमैन और बॉबी लैश्ले की तिकड़ी का सामना केविन ओवंस, सैमी जेन और समोआ जो के साथ हुआ। इसके अलावा विमेंस डिवीजन की सबसे फेमस सुपरस्टार रोंडा राउज़ी का भी मैच देखने को मिला। टूरिन में हुए लाइव इवेंट के मैचों के नतीजे: रॉ टैग टीम चैंपियंस मैट हार्डी, ब्रे वायट ने हीथ स्लेटर, रायनो और द बी-टीम को मात दी। क्रूजरवेट चैंपियन सैड्रिक एलैक्जेंडर ने मुस्तफा अली के खिलाफ जीत हासिल की। चैड गेबल, जैक रायडर की जोड़ी ने गोल्डस्ट और मोजो राउली को हराकर मैच जीता। फिन बैलर का सामना बैरन कॉर्बिन के साथ हुआ, इस मैच में बैलर ने जीता। रॉ टैग टीम चैंपियन नाया जैक्स ने एलेक्सा ब्लिस, बेली और साशा बैंक्स को फैटल 4 वे मैच में पटखनी दी। WWE के हील सुपरस्टार इलायस रिंग में गिटार के साथ नजर आए। उनपर सैगमेंट के दौरान बॉबी रूड ने अटैक किया। रोंडा राउज़ी, एंबर मून और नटालिया की तिकड़ी ने द रायट स्क्वॉड और मिकी जेम्स को शिकस्त दी। मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस, स्ट्रोमैन और बॉबी लैश्ली का सामना समोआ जो, केविन ओवंस और सैमी जेन के साथ हुआ। मैच को रोमन रेंस की टीम ने जीता। उन्होंने केविन ओवंस को स्पीयर मारकर मैच का अंत किया था। #WWETurin 18/05/2018 ? The Final Big Match pic.twitter.com/PPv6dTixSx — Ivano ⚪️⚫️ #MY7H (@Ivano_C66) May 18, 2018 Can @iameliaswwe and @realbobbyroode put their differences aside to entertain #WWETurin with a duet? Probably not. A post shared by WWE (@wwe) on May 18, 2018 at 1:40pm PDT #wweturin was SO much fun! Thank you Turin for the warmth, hospitality, energy, and a just all around kickass night! ??❤️?? A post shared by rondarousey (@rondarousey) on May 19, 2018 at 2:44am PDT @FinnBalor and @BaronCorbinWWE at #wweturin ❤#BàlorClubForEveryOne Credit to @devittsourceorg ? pic.twitter.com/GvM5kjG2vr — DEMON KING _ #BalorClubForEveryOne ? (@BloodyM10874190) May 20, 2018 #WWETurin, it was a pleasure. Performing in front of the some of the rowdiest wrestling fans around the world and people who appreciate what we do is always a dream come true. Sure I didn't win, but can any of these other girls hit a 619 outta nowhere like me? Don't think so! pic.twitter.com/6JnVIGkn68 — Not your hero. (@HubristicHoncho) May 19, 2018 #WWETurin Digitals #RomanReigns pic.twitter.com/dm4s3MolMO — Roman Empire (@WWETEAMREIGNS) May 19, 2018