WWE रॉ की टीम ने 18 मई को इटली के टूरिन में लाइव इवेंट किया। लाइव इवेंट में रॉ के ज्यादातर सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। मेन इवेंट में रोमन रेंस, स्ट्रोमैन और बॉबी लैश्ले की तिकड़ी का सामना केविन ओवंस, सैमी जेन और समोआ जो के साथ हुआ। इसके अलावा विमेंस डिवीजन की सबसे फेमस सुपरस्टार रोंडा राउज़ी का भी मैच देखने को मिला।
टूरिन में हुए लाइव इवेंट के मैचों के नतीजे:
रॉ टैग टीम चैंपियंस मैट हार्डी, ब्रे वायट ने हीथ स्लेटर, रायनो और द बी-टीम को मात दी। क्रूजरवेट चैंपियन सैड्रिक एलैक्जेंडर ने मुस्तफा अली के खिलाफ जीत हासिल की। चैड गेबल, जैक रायडर की जोड़ी ने गोल्डस्ट और मोजो राउली को हराकर मैच जीता। फिन बैलर का सामना बैरन कॉर्बिन के साथ हुआ, इस मैच में बैलर ने जीता। रॉ टैग टीम चैंपियन नाया जैक्स ने एलेक्सा ब्लिस, बेली और साशा बैंक्स को फैटल 4 वे मैच में पटखनी दी। WWE के हील सुपरस्टार इलायस रिंग में गिटार के साथ नजर आए। उनपर सैगमेंट के दौरान बॉबी रूड ने अटैक किया। रोंडा राउज़ी, एंबर मून और नटालिया की तिकड़ी ने द रायट स्क्वॉड और मिकी जेम्स को शिकस्त दी। मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस, स्ट्रोमैन और बॉबी लैश्ली का सामना समोआ जो, केविन ओवंस और सैमी जेन के साथ हुआ। मैच को रोमन रेंस की टीम ने जीता। उन्होंने केविन ओवंस को स्पीयर मारकर मैच का अंत किया था।