WWE एलिमिनेशन चैंबर से पहले रॉ की टीम ने लगातार अलग-अलग जगह लाइव इवेंट किए। 23 फरवरी (भारत में 24 फरवरी) को कनाडा के वैंकूवर में लाइव इवेंट हुआ, जिसमें रॉ के सभी बड़े सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया और फैंस को एंटरटेन किया।
शो में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, फिन बैलर, ब्रॉन स्ट्रोमैन, असुका, नाया जैक्स, द बार जैसे रॉ के बड़े सुपरस्टार्स शामिल रहे। आइए नजर डालते हैं कि कनाडा के फैंस को कौन-कौन से मैच देखने को मिले।
वैंकूवर में हुए WWE लाइव इवेंट के मैचों के परिणाम:
-वोकन मैट हार्डी का सामना ब्रे वायट के साथ हुआ। इस मैच में मैट हार्डी ने ट्विटस्ट ऑफ फेट फिनिशर मारकर वायट को मात दी। -क्रूजरवेट डिवीजन के मैच में कलिस्टो और ग्रैन मैटेलिक ने टैग टीम मैच में ड्रू गुलक और आरिया डेवारी को शिकस्त दी। -गोल्डस्ट का सामना कर्ट हॉकिंस के साथ हुआ और इस मैच में गोल्डस्ट की जीत हुई और कर्ट की हार का सिलसिला इस साल भी जारी है। -द क्लब के कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज़ ने मैजिक किलर फिनिशर देकर रिवाइवल को मात दी। मैच हारने के बाद रिवाइवल टीम ने पूरे लॉकर रूम को चैलेंज दिया। चैलेंज स्वीकारते हुए ब्रॉन स्ट्रोमैन की एंट्री हुई और उन्होंने आकर स्कॉट डॉसन और डैश विल्डर को पावरबॉम्ब का शिकार बनाया। -शेमस और सिजेरो ने सैथ रॉलिंस, फिन बैलर की जोड़ी को टैग टीम मैच में हराकर अपने खिताब का बचाव किया। -रायनो और हीथ स्लेटर की जोड़ी ने मिलकर 4 मैन टैग टीम मैच में मिज़टूराज (कर्टिस एक्सल और बो डैलस) को मात दी। -असुका ने अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखते हुए नाया जैक्स को हराया। -मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस का सामना इलायस के साथ हुआ। रोमन रेंस ने पिन फॉल के जरिए मैच में जीत हासिल की।#Ballins ????
at #WWEVancouver
*Credit to the owner* pic.twitter.com/8wlzg9IAEg
— #FinnIsForeverMine❤? (@FinnsStella) February 25, 2018
Always epic when @FinnBalor makes his entrance. #WWEVancouver pic.twitter.com/53FTCiVVbS
— Leafs Fan in Van (@Vancouver_Leafs) February 25, 2018
The dude in front of my is not a big @WWERollins fan...#WWEVancouver pic.twitter.com/7bX0nk6saJ
— Leafs Fan in Van (@Vancouver_Leafs) February 25, 2018
@SethRollinsFans here's some more pics from #WWEVancouver pic.twitter.com/CRHmQIKr34
— Preet Paul (@TenaciousPreet) February 24, 2018