WWE स्मैकडाउन का लाइव इवेंट कनाडा के वैंकूवर में हुआ। इस शो के मेन इवेंट मैच के लिए शिंस्के नाकामुरा और जिंदर महल के बीच मैच का पहले से एलान किया हुआ था, लेकिन किसी कारण नाकामुरा शो का हिस्सा नहीं बन पाए और उनकी जगह मेन इवेंट का हिस्सा बने सैथ रॉलिंस, जोकि रॉ रोस्टर का हिस्सा हैं। शो के दौरान टैग टीम मैच, विमेंस डिवीजन मैच के अलावा यूएस चैंपियनशिप मैच भी देखने को मिला। वैंकूवर में हुए लाइव इवेंट के मैचों का परिणाम: -द उसोज़ ने स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हुए ट्रिपल थ्रैट मैच में ब्रीजांगो और न्यू डे को शिकस्त दी। -सिंगल्स मैच में ल्यूक हार्पर ने एडन इंग्लिश के खिलाफ जीत दर्ज की। -मोजो राउली, सिन कारा और अमेरिकन एल्फा ने 8 मैन टैग टीम मैच में द एस्सेंशन, प्रीमो और एरिको रोवन को शिकस्त दी। -स्मैकडाउन विमेंस डिवीजन के सिंगल्स मैच में नटालिया ने शार्लेट को मात दी। -यूएस चैंपियनशिप के लिए केविन ओवंस, सैमी जेन और रूसेव के बीच ट्रिपल थ्रैट मैच देखने को मिला। इस मैच में केविन ने सैमी जेन और रूसेव को हराया। -मिस्टर मनी इन द बैंक बैरन कॉर्बिन ने टाय डिलिंजर के खिलाफ जीत हासिल की। -नेओमी और बैकी लिंच ने टीम बनाकर टैमिना स्नूका और कार्मेला को हराया। -शो के मेन इवेंट मैच में सैथ रॉलिंस जिंदर महल को डिसक्वालीफिकेशन के जरिए हराया। मैच का अंत डिसक्वालीफिकेशन की वजह से होने से जिंदर महल ने WWE चैंपियनशिप को रिटेन किया।