WWE इन दिनों यूरोप के दौरे पर है और इस दौरान रॉ और स्मैकडाउन के काफी लाइव इवेंट भी हो रहे हैं। इसी क्रम में 10 नवम्बर को विएना में WWE रॉ का लाइव इवेंट हुआ। पिछले लाइव इवेंट्स में हिस्सा रहे यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन रोमन रेन्स इस लाइव इवेंट के दौरान नहीं दिखे। आइये नज़र डालते हैं सभी मैचों के रिजल्ट्स पर: # बिग कैस vs रुसेव इस मैच में लाना ने काफी खलल डालने की कोशिश की लेकिन उन्हें बाहर भेज दिया गया। बिग कैस ने ईस्ट रिवर क्रासिंग मनुवर की मदद से रुसेव को हराया। # शाइनिंग स्टार्स (प्रिमो और एपिको), बो डैलास और टाईटस ओ' नील vs गोल्डन ट्रुथ, डैरेन यंग और नेविल
ये मैच काफी बेहतरीन रहा और सभी रेस्लर्स ने अपना योगदान दिया। अंत में नेविल ने बो डैलास को पिन करके अपनी टीम के लिए मैच जीत लिया। # बिग शो vs ब्रॉन स्ट्रोमन बॉडीस्लैम चैलेंज मुकाबले में ब्रॉन स्ट्रोमन ने बिग शो को हराया और मैच के बाद भी उनपर हमला किया, अंत में बिग शो ने स्ट्रोमन को चोकस्लैम मारा। # रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच (शार्लेट vs साशा बैंक्स) इस मुकाबले में शार्लेट से ज्यादा साशा बैंक्स को लोगों का समर्थन प्राप्त था लेकिन अंत में बाजी शार्लेट ने ही मारी और टाइटल अपने पास ही रखा।
# क्रिस जेरिको vs सैमी जेनइस मैच में सैमी जेन ने ब्लू थंडर बॉम्ब की मदद से क्रिस जेरिको को हरा दिया।
# बेली और एलिसिया फॉक्स vs नाया जैक्स और डैना ब्रूक (स्पेशल गेस्ट रेफरी - एमा)ये मैच कुछ खास नहीं था और सीजर्स किक की मदद से फॉक्स ने ब्रूक को हराया। ब्रूक ने एमा पर अपना गुस्सा दिखाया लेकिन गेस्ट रेफरी ने उन्हें बटरफ्लाई सुप्लेक्स दे मारी।
# रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच (न्यू डे vs शेमस-सिजेरो)इस मैच में ज़ेवियर वुड्स ने शेमस को रोल करके मुकाबला जीता और टैग टीम चैंपियनशिप पर न्यू डे का कब्ज़ा बरक़रार रहा।
# स्ट्रीट फाइट यूनिवर्सल चैंपियनशिप (केविन ओवन्स vs सैथ रॉलिंस)क्रिस जेरिको की मदद से केविन ओवन्स ने रॉलिंस को हराकर टाइटल पर अपना कब्ज़ा बरकरार रखा लेकिन मैच के बाद रॉलिंस ने ओवन्स को पॉवरबॉम्ब देकर दर्शकों को खुश कर दिया।