WWE ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर से पहले रॉ का लाइव इवेंट टैक्सस के वाको में हुआ। शो के मेन इवेंट मैच में सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ टीम बनाकर लड़ते हुए नजर आए और उन्होंने द मिज़ और समोआ जो का सामना किया। वहीं लाइव इवेंट में हुए बाकी मैचों में फिन बैलर, नेविल, रोमन रेंस, WWE विमेंस चैंपियन चैंपियन एलेक्सा ब्लिस, साशा बैंक्स, मिकी जेम्स भी मैच में एक्शन में नजर आए। टैक्सस के वाको में हुए लाइव इवेंट के सभी मैचों का परिणाम: -शो की शुरुआत 6 मैन टैग टीम मैच के साथ हुई। जिसमें गोल्डस्ट, बो डैलस और कर्टिस एक्सल ने टीम बनाकर आर ट्रुथ, अपोलो क्रूज़ और टाइटस ओ नील के खिलाफ जीत हासिल की। -WWE क्रूजरवेट टाइटल के लिए हुए मैच में सैड्रिक एलैंक्जैंडर को नेविल ने शिकस्त दी। -साशा बैंक्स, बेली और मिकी जेम्स ने टीम बनाकर रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस, एमा और नाया जैक्स को मात दी। -शेमस, सिजेरो ने रॉ टैग टीम टाइटल के लिए हुए फैटल 4 वे मैच में हीथ स्लेटर, रायनो, द हार्डीज़, ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन की टीम को शिकस्त दी। -फिन बैलर का सामना इलायस सैमसन के साथ हुआ, जिसमें जीत फिन बैलर के हाथ लगी। -रोमन रेंस और ब्रे वायट रिंग में एक दूसरे से टक्कर लेते हुए नजर आए और रोमन रेंस को जीत नसीब हुई। -मेन इवेंट मैच में सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ ने टीम बनाई और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंंपियन द मिज़ और समोआ जो के साथ मैच लड़ा। ? You did not desert me My brother in arms ? #WWEWaco #TheBar #Champs pic.twitter.com/aTJHVOqECJ — Cesaro (@WWECesaro) July 9, 2017 Before his #AmbulanceMatch tomorrow night at #GreatBallsOfFire #RomanReigns competes at #WWEWaco pic.twitter.com/fmEXvo0QKF — Roman (@Fileana2) July 9, 2017 @AlexaBliss_WWE the champ is here! #WWEWaco pic.twitter.com/hZcYwoYkWu — frederick jolly (@JMcFlyy80) July 9, 2017 @titusoneilwwe and @apollocrewswwe pick up a victory at #WWEWaco! Is this a sign of things to come for fellow #TitusWorldwide member, @realtozawa? #WWEGBOF A post shared by WWE (@wwe) on Jul 8, 2017 at 6:21pm PDT Couldn't come to Waco without visiting Magnolia @joannagaines & @chippergaines! #WWEWaco @MikeRomeWWE @AlexaBliss_WWE pic.twitter.com/kZ3sZLbwLB — Nia Jax (@NiaJaxWWE) July 8, 2017