मैसाचुसेट्स के लॉवेल में हुए लाइव इवेंट के बाद रॉ का एक और लाइव इवेंट न्यूयॉर्क के वाइट प्लेंस में हुआ। ये लाइव इवेंट 11 दिसंबर यानी कल हुआ था, जिसमें रॉ के ज्यादातर स्टार्स ने हिस्सा लिया। शो के मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस और केविन ओवंस के बीच मुकाबला हुआ। वाइट प्लेंस में हुए लाइव इवेंट के मैचों के रिजल्ट्स: -रॉ की टैग टीम चैंपियनशिप के लिए न्यू डे, ल्यूक गैलोज़-कार्ल एंडरसन, सिजेरो-शेमस और एंजो-कैस की टीमों के बीच फैटल 4 वे मैच हुआ, न्यू डे की टीम ने अपनी बादशाहत को जारी रखते हुए बाकी तीनों को हराकर इस मैच को जीता। - वाइट प्लेंस में हुए लाइव इवेंट में जिंदर महल और नेविल एक दूसरे के आमने सामने थे। इस मैच को नेविल ने अपने नाम किया। -सिनकारा और डैरेन यंग ने टीम बनाई, डैरेन यंग के साथ बॉब बैकलन भी थे। दोनों ने मिलकर शाइनिंग स्टार्स के प्रीमो और एपिको को मात दी। - द आर्किटेक्ट सैथ रॉलिंस और बुल्गेरियन ब्रूट रूसेव मैच के लिए एक दूसरे के सामने थे। इस मैच में सैथ रॉलिंस ने रूसेव को हराया। - रॉ के बिग मॉन्स्टर ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना सैमी जेन के साथ हुआ। दोनों स्टार्स के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिला, लेकिन जीत ब्रॉन को ही मिली। -WWE की 2 बड़े फेस बेली और साशा बैंक्स का सामना हील डैना ब्रूक और नाया जैक्स के साथ हुआ। मैच को बेली और साशा ने जीता। -शो के मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस और केविन ओवंस का सामना हुआ। रोमन रेंस और केविन ओवंस ने एक अच्छा मैच दिया, लेकिन रोमन रेंस इस मैच के विजेता बने।