WWE रैसलमेनिया 33 को शुरु होने में कुछ ही दिन रह गए हैं। इसी कड़ी में WWE अपने लाइव इवेंट्स का आयोजन करा रही है। WWE रॉ का लाइव इवेंट न्यूयॉर्क के वाइट प्लेंस में देखने को मिला। इस लाइव इवेंट में रॉ के ज्यादातर बड़े स्टार्स ने हिस्सा लिया। शो की सबसे खास बात रही कि इसमें द गेम ट्रिपल एच ने केविन ओवंस और समोआ जो के साथ टीम बनाकर मैच लड़ा। वाइट प्लेंस में हुए मैचों के नतीजों पर एक नज़र: -लाइव इवेंट के पहले मैच में रॉ विमेंस चैंपियन बेली का सामना शार्लेट के साथ हुआ। इस शानदार मैच में बेली को जीत मिली। -गोल्डस्ट, आर ट्रुथ, कर्टिस एख्सल और कलिस्टो ने मिलकर बो डैलस, टाइटस ओ नील और द शाइनिंग स्टार्स को हराया। मैच में टाइटस ने ट्रुथ को पिनककर मैच जीता। -क्रूजरवेट डिवीजन के नॉन टाइटल मैच में ऑस्टिन एरीज़ ने चैंपियन नेविल को हराया। -रॉ टैग टीम चैंपियन ल्यूक गैलोज़, कार्ल एंडरसन ने द न्यू डे, शेमस-सिजेरो और एंजो अमोरे को हराया। -डैना ब्रूक और साशा बैंक्स ने मिलकर एलिसा फॉक्स और नाया जैक्स को मात दी। -रोमन रेंस का सामना भारतीय मूल के रैसलर जिंदर महल के साथ हुआ। रोमन रेंस ने एकतरफा मैच में जिंदर को बुरी तरह हराया। -शो के मेन इवेंट में WWE यूएस चैंपियन क्रिस जैरिको ने फिन बैलर और सैमी जेन के साथ टीम बनाकर ट्रिपल एच, समोआ जो और केविन ओवंस का सामना किया। इस मैच को फैंस की तरफ से शानदार प्रतिक्रियाएं मिली। क्रिस जैरिको ने अपनी टीम के लिए जीत हासिल की।
#WWEWhitePlains... It's time to play #TheGame. @tripleh A post shared by WWE (@wwe) on