WWE रॉ का लाइव इवेंट वीचिता में हुआ। शो के मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस का सामना ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ हुआ, एक कड़े मुकाबले के बाद इस मैच का अंत डिसक्वालीफिकेशन के जरिए हुआ। इसके अलावा शो में रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला, जॉन सीना और ब्रे वायट का आमना सामना हुआ और शो की शुरूआत में इंटरकॉन्टिनेंटल चैपियनशिप के लिए बैटल रॉयल भी देखने को मिला। इसके अलावा एलेक्सा ब्लिस ने रॉ विमेंस टाइटल को फैटल 4वे मैच में डिफेंड किया, तो फिन बैलर ने सिंगल्स मैच में अपने पुराने दुश्मन एलियस का सामना किया। वीचिता में हुए लाइव इवेंट के मैचों के परिणाम:
जेसन जॉर्डन ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए हुए बैटल रॉयल को अपने नाम किया। सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज ने सिजेरो-शेमस और हार्डी बॉयज के खिलाफ हुए ट्रिपल थेट मैच में रॉ टैग टीम चैंपियनशिप को आसानी से डिफेंड किया। फिन बैलर ने एलियस को सिंगल्स मैच में मात दी। रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस ने अपने टाइटल को फैटल 4 वे मैच में नाया जैक्स, एलिशा फॉक्स और साशा बैंक्स के खिलाफ डिफेंड किया। मैच के बाद जैक्स ने ब्लिस के ऊपर हमला करने की कोशिश की, लेकिन चैंपियन वहां से भाग गई। WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन द मिज ने जेसन जॉर्डन को चैंपियनशिप मैच में हराया। मैच की शुरूआत में ही मिजटूराज के कर्टिस एक्सल और बो डैलस को रिंग साइड से बैन कर दिया गया था। जॉन सीना ने ब्रे वायट को हराया। रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को डिसक्वालिफिकेशन के जरिए हराया। मैच के बाद स्ट्रोमैन ने रेंस को जबरदस्त पावरस्लैम दिया और जब वो उन्हें दूसरा पावरस्लैम देने की तैयारी कर रहे थे, तो रेंस ने पलटवार करते हुए स्ट्रोमैन के टेबर के ऊपर स्पीयर दे दिया।
#WWEWichita Candids from vgarcia486 on Instagram #SethRollins pic.twitter.com/c1QGPOlHuJ
— Seth Rollins Fans (@SethRollinsFans) September 2, 2017
#wwewichita #RomanReigns vs #BraunStrowman that was not good match. Credit /danillemshade IG @WWERomanReigns @Amy_AmbReigns pic.twitter.com/NBxVdNZbYD — ♚RobeAmy♚ (@RobeAmy_1) September 2, 2017
Advertisement
My Man ❤#WWEWichita pic.twitter.com/VvuhEvP4fX
— #FinnIsForeverMine? (@FinnsStella) September 2, 2017
Last time I saw @JohnCena I was 10. Now I'm 21 and in the Air Force. #wwewichita pic.twitter.com/QmqcfJdce3 — BrettAndByron (@brettandbyron) September 2, 2017
Published 02 Sep 2017, 14:59 IST