WWE की टीम का कारवां कनाडा पहुंचा, जहां स्मैकडाउन रोस्टर ने विनीपैग में हुए लाइव इवेंट में हिस्सा लिया। मेन इवेंट के दौरान फैंस को कंपनी के 3 बड़े स्टार्स द मिज़, एजे स्टाइल्स और डीन एम्ब्रोज़ के बीच ट्रिपल थ्रैट मैच देखने को मिला। वहीं ब्रे वायट फैमिली में रॉयल रम्बल के दौरान पड़ी दरार अभी भी जारी है। शो के दौरान ल्यूक हार्पर का सामना अपने भाई ब्रे वायट के साथ हुआ। इसके अलावा शो में कई और भी मैच देखने को मिले। शो के दौरान जॉन सीना, निकी बैला, बैकी लिंच जैसे स्टार्स मौजूद नहीं थे। विनीपैग में हुए लाइव इवेंट के मैचों के परिणाम: -वायट फैमिली के ब्रे वायट ने ल्यूक हार्पर को मात दी। -अमेरिकन एल्फा ने हीथ स्लेटर, रायनो, द एस्सेंशन, ब्रीजांगो, द उसोज़ को टैग टीम टर्मऑइल मैच में हराया और चैंपियनशिप बरकरार रखी। -बैरन कॉर्बिन और कलिस्टो के बीच हुए मैच में बैरन की जीत हुई। -कलिस्टो ने एक और मैच की मांग की और फिर उनका सामना कर्ट हॉकिंस के साथ हुआ, जिसमें जीत कलिस्टो को मिली। यह भी पढ़े:WWE Live Event रिजल्ट्स, यूजीन: 5 फरवरी 2017 -नेओमी और नटालिया ने मिलकर एलैक्सा ब्लिस और कार्मैला को मात दी। -मोजो राउली ने एडन इंग्लिश के खिलाफ मैच लड़ा और जीत दर्ज की। -डॉल्फ जिगलर का सामना अपोलो क्रूज़ के साथ हुआ और उन्होंने जीत हासिल की। -मेन इवेंट मैच में डीन एम्ब्रोज़ ने द मिज़ और एज स्टाइल्स को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप बरकरार रखी। Thanks for the great time! @NatbyNature #WWEWinnipeg pic.twitter.com/n5BaAVHg46 — Hayden (@kevinsfight) February 5, 2017 Forgot to tweet this. He held him up for over 30 seconds. #WWEWinnipeg pic.twitter.com/Fj6myU1eis — Allan Albert (@AllanAlbert09) February 5, 2017 Ready for tag team war in #WWEWinnipeg #tagteamturmoil #smilez pic.twitter.com/JQk9Ku4lsj — Viktor (@ViktorRiseWWE) February 5, 2017 For the first time, Winnipeg became phenomenal. Thanks @AJStylesOrg @wwe #WWEWinnipeg pic.twitter.com/TRKodveCyC — Michael Howard (@chai_mord) February 5, 2017 IC champ #WWEWinnipeg pic.twitter.com/dDFMHi6DqL — Patrushka G (@ladygapate) February 5, 2017 Some photos I got of @BaronCorbinWWE tonight at #wwewinnipeg! pic.twitter.com/tn92kCHnQe — Baron Corbin Updates (@BaronCUpdates) February 5, 2017 Thx for #WWEWinnipeg! Happy to see some @wwe faves @HEELZiggler @AJStylesOrg @mikethemiz & Ambrose retains the Intercontinental title! ;) pic.twitter.com/Ytj3kHXefw — Deanna (@DeannaMKB) February 5, 2017