WWE रॉ की टीम ब्रुकलिन में रोड टू रैसलमेनिया की तैयारियों में जुटी थी, लेकिन इसका ये मतलब नहीं की स्मैकडाउन लाइव की टीम बेकार बैठी थी। निली ब्रैंड मैसाचुसेट्स के वर्सेस्टर में लाइव इवेंट के लिए मौजूद थी। इस इवेंट में स्टार्स भरे हुए थे और उन्होंने साबित किया की वो टीवी रैसलिंग की बेहतरीन ब्रैंड है।मैचकार्ड में तीन चैंपियनशिप मैच और एक वर्सेस्टर स्ट्रीट फाइट मैच था। ये रहे शो के सभी मैच और उनके नतीजे:
#1 रैंडी ऑर्टन बनाम द मिज़
शो की शुरुआत दो पूर्व चैंपियंस, रैंडी ऑर्टन और द मिज़ ने की। टीवी पर द वाईपर फेस और हील के बीच में फंसे हो, लेकिन यहां पर वो पूरी तरह से बेबीफेस थे। एक शानदार RKO की मदद से उन्होंने पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन को मात दी। नतीजा: रैंडी ऑर्टन ने द मिज़ को हराया
#2 कैलिस्टो, हीथ स्लेटर और रायनो बनाम कर्ट हॉकिन्स और द वॉडविलंस
क्या कर्ट हॉकिन्स और द वॉडविलंस से भी निचले स्टार के साथ एक टैग टीम तैयार की जा सकती है? इस आसान से मैच में बेबीफेस की तिकड़ी कैलिस्टो, हीथ स्लेटर और रायनो ने बड़े आसानी से हॉकिन्स, इंग्लिश और गोच को मात दे दी। नतीजा: कैलिस्टो, हीथ स्लेटर और रायनो ने कर्ट हॉकिन्स और द वॉडविलंस को हराया
#3 अपोलो क्रुज बनाम डॉल्फ ज़िगलर
स्मैकडाउन का अगला मैच डॉल्फ ज़िगलर और अपोलो क्रुज के बीच हुआ जहां पर द शोऑफ़ ने जीत दर्ज की। फ़िलहाल दोनों स्टार्स रैसलमेनिया 33 का हिस्सा नहीं है लेकिन उम्मीद कर रहे होंगे की उसके बाद वापस अपना फ्यूड शुरू कर दें। नतीजा: डॉल्फ ज़िगलर ने अपोलो क्रुज को हराया
#4 स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप: एलेक्सा ब्लिस बनाम मिकी जेम्स बनाम नटिलिया बनाम कार्मेला बनाम टमीना स्नूका
शाम का पहला ख़िताबी मैच विमेंस चैंपियन, एलेक्सा ब्लिस, मिकी जेम्स, कार्मेला, नटिलिया और टमीना स्नूका के बीच हुआ। यहां पर ब्लिस अपना ख़िताब बचाने में सफल हुई, लेकिन क्या वो रैसलमेनिया पर ऐसा कर पाएंगी। नतीजा: एलेक्सा ब्लिस ने मिकी जेम्स, कार्मेला, नटिलिया और टमीना स्नूका को हराकर अपना ख़िताब बचाया
#5 WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप: ब्रे वायट बनाम ल्यूक हार्पर
वर्सेस्टर में एक बार फिर वायट फैमिली की भिड़ंत हुई। यहां पर ब्रे वायट को ल्यूक हार्पर के खिलाफ अपना ख़िताब बचाना था। रैंडी ऑर्टन की वजह से ब्रे वायट और ल्यूक हार्पर के ब्रेक अप की बात कहीं दब गई है। लेकिन यहां पर ल्यूक हार्पर को उनका टाइटल शो मिला लेकिन ब्रे वायट ने सिस्टर एबीगेल की मदद से उन्हें हरा दिया। नतीजा: ब्रे वायट ने ल्यूक हार्पर को हराकर अपना ख़िताब बचाया
#6 मोजो रोउली बनाम विक्टर
दो ख़िताबी मैच के बाद मोजो रोउली और विक्टर के बीच भिड़ंत हुई और इसे देखकर ऐसा लगता है मोजो के लिए रैसलमेनिया 33 पर कुछ तैयारियां हो रही है। यहां पर मोजो की जीत हुई। नतीजा: मोजो रोउली ने विक्टर को हराया
#7 WWE इंटेरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप: डीन एम्ब्रोज़ बनाम बैरन कॉर्बिन
शाम का आखरी ख़िताबी मैच इंटेरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए चैंपियन डीन एम्ब्रोज़ और बैरन कॉर्बिन के बीच हुआ। यहां पर दर्शकों को झलक मिली की रैसलमेनिया 33 पर क्या होगा। एम्ब्रोज़ ने यहां पर डिसक्वालिफिकेशन की मदद से जीत दर्ज की, लेकिन उनकी असली भिड़ंत रैसलमेनिया 33 पर होगी। नतीजा: डीन एम्ब्रोज़ ने बैरन कॉर्बिन को हराकर अपना इंटेरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप बचाया
#8 वर्सेस्टर स्ट्रीट फाइट: जॉन सीना बनाम एजे स्टाइल्स
रिंग के अंदर जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के बीच कमाल की केमिस्ट्री है। जॉन सीना के होम स्टेट में दोनों ने मिलकर पे पँर व्यू के स्तर का मैच हमे दिया। ये मैच दोनों के बीच एक क्लासिक मैच था। यहाँ पर चैम्प सीना ने द फेनोमिनाल एजे स्टाइल्स को एटिट्यूड एडजस्टमेंट की मदद से मात दे दी। नतीजा: जॉन सीना ने एजे स्टाइल्स को हराया लेखक: हैरल्ड मैथ, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी